Motihari: पूर्वी चंपारण में मतदाताओं की संख्या घटकर हुई 33,73095
मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के बाद पूर्वी चंपारण जिले में मतदाताओं की संख्या 3689845 से घटकर 33,73095 हो गयी है.
By SATENDRA PRASAD SAT | August 1, 2025 10:35 PM
Motihari: मोतिहारी.मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के बाद पूर्वी चंपारण जिले में मतदाताओं की संख्या 3689845 से घटकर 33,73095 हो गयी है. यानी कुल 3,16753 नाम हटाये गये हैं. वैसे मतदाताओं को चिन्हित किया गया है जो शिफ्टेड,दोहरी प्रविष्टि,मृत हो गये हैं. मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशित होने के बाद शुक्रवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम सौरभ जोरवाल ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ आयोजित बैठक में इसकी जानकारी दी. कहा कि 24 जून से 26 जुलाई तक सबों के सहयोग से चलाया गया अभियान पुरी तरह से सफल रहा और मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन कर दिया गया. सभी जनप्रतिनिधियों को प्रारूप उपलब्ध कराया और निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देशों से अवगत कराया. प्रकाशित प्रारूप में जिले मतदाताओं की संख्या, मृतक स्थानांतरित एवं अनुपस्थित मतदाताओं की संख्या से अवगत कराया.कहा कि विशेष पुनरीक्षण के दौरान 32,82,808 प्रपत्र बीएलओ के माध्यम से अपलोड किए गए. वहीं आम नागरिकों के द्वारा भी 90287 प्रपत्र अपलोड किए गये.विधानसभा वार डेटा के संबंध में बताते हुए कहा कि 21-ढाका विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत पहले 344879 मतदाता पंजीकृत थे. विशेष पुनरीक्षण के पश्चात वहां पर कुल मतदाताओं की संख्या 327248 हो गई है. यहां पर 17631 मतदाता एएसडी के रूप में चिह्नित किए गए हैं. मौके पर नगर निगम के आयुक्त सौरभ सुमन यादव,जिला उपनिर्वाचन पदाधिकारी सरफराज नवाज सहित सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद थे.
पिपरा विधान सभा में मतदाताओं की संख्या-
चिरैया- 20-चिरैया विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 311078 मतदाता पूर्व में थे. अब वहां पर कुल मतदाताओं की संख्या 282441हो गई है. यहां पर 28637 मतदाता एएसडी के रूप में चिह्नित किए गए हैं.
13-हरसिद्धि विधानसभा- क्षेत्र अंतर्गत पहले 286495 मतदाता पंजीकृत थे, विशेष पुनरीक्षण के पश्चात वहां मतदाताओं की संख्या 269159 हो गई है. यहां पर 17336 मतदाता एएसडी के रूप में चिह्नित किए गए हैं. 16-कल्याणपुर विधानसभा- क्षेत्र अंतर्गत पहले 272495 थे. विशेष पुनरीक्षण के पश्चात वहां कुल मतदाताओं की संख्या 250085 हो गई है. यहां पर कुल 22410 मतदाता एएसडी के रूप में चिह्नित किए गए हैं. 18-मधुबन विधानसभा- क्षेत्र अंतर्गत 283307 मतदाताओं की जगह विशेष पुनरीक्षण के पश्चात 260308 कुल मतदाताओं की संख्या हो गई है. यहां पर 22999 मतदाता एएसडी के रूप में चिह्नित किए गए हैं.12- नरकटिया विधानसभा क्षेत्र में पहले 317341 कुल मतदाताओं की संख्या थी जो विशेष पुनरीक्षण के पश्चात 294302 हो गई है. यहां पर 230 39 मतदाताओं को एएसडी के रूप में चिन्हित किया गया है.14- गोविंदगंज विधानसभा- क्षेत्र अंतर्गत 288470 मतदाता पहले थे, विशेष पुनरीक्षण के पश्चात यहां 259 911 कुल मतदाताओं की संख्या हो गई है. यहां पर 28559 मतदाता एएसडी के रूप में चिह्नित किए गए हैं. 10 – रक्सौल विधानसभा- क्षेत्र अंतर्गत 301051 कुल मतदाताओं की संख्या थी, विशेष पुनरीक्षण के पश्चात यहां पर 279 558 मतदाता की संख्या हो गई है. यहां पर 21493 मतदाता एएसडी के रूप में चिन्हित हैं. इसी प्रकार 19- मोतिहारी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पूर्व में 339546 कुल मतदाताओं की संख्या थी जो विशेष पुनरीक्षण के पश्चात 285126 हो गई है. यहां पर कुल 54420 मतदाता विशेष पुनरीक्षण कार्य के दौरान एएसडी के रूप में चिह्नित किए गए हैं4095 हुई मतदान केन्द्रों की संख्याडीएम ने बताया कि युक्तिकरण के बाद जिले में मतदान केंद्रों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. मतदान केंद्रों की संख्या में 584 की वृद्धि हुई है. पहले जिले में 3511 मतदान केंद्र थे जो बढ़कर 4095 हो गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .