Motihari: फर्जी तरीके से राशनकार्ड बनाने का राज्यस्तरीय साइबर गिरोह का खुलासा

अनुमंडल प्रशासन व साइबर थाना पुलिस ने फर्जी तरीके से राशनकार्ड, आधारकार्ड सहित साइबर ठगी करने वाले बड़े गिरोह का खुलासा किया है .

By RANJEET THAKUR | May 25, 2025 10:53 PM
feature

अरेराज . अनुमंडल प्रशासन व साइबर थाना पुलिस ने फर्जी तरीके से राशनकार्ड, आधारकार्ड सहित साइबर ठगी करने वाले बड़े गिरोह का खुलासा किया है .एसडीओ अरुण कुमार ,डीएसपी रंजन कुमार व साइबर डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस ने चार साइबर अपराधियो को गिरफ्तार किया है .गिरफ्तार अपराधियो के पास से पुलिस ने 08 लैपटॉप,05 मोबाइल,भारी मात्रा में नकली फिंगर प्रिंट स्कैनर,आधारकार्ड,राशनकार्ड, एटीएम कार्ड ,1.87 लाख रुपया सहित कई डीभाइस बरामद किया है.

एसडीओ द्वारा गोपनीय तरीके से फर्जी तरीके से बने सभी राशनकार्ड धारियों से पूछताछ किया गया .पूछताछ में पहाड़पुर थाना क्षेत्र के साइबर कैफे से सभी राशनकार्ड का आवेदन अपलोड करने की बात सामने आयी.जांच में साइबर अपराधी सूरज कुमार के मोबाइल के वाट्सएप ग्रुप पर सभी लोगो के राशनकार्ड बनने का खुलासा हुआ.जेनरेट राशनकार्ड का मिलान किया गया तो उसका नम्बर भी उससे मिलता था .सबूत इकठा करने के बाद एसडीओ द्वारा इसकी सूचना डीएम सौरभ जोरवाल,एसपी स्वर्ण प्रभात व साइबर डीएसपी को दिया गया .वही एसडीओ अरुण कुमार ,डीएडपी रंजन कुमार व साइबर डीएसपी के नेतृत्व में पहाड़पुर व हरसिद्धि बीडीओ, सीओ,एमओ व थाना पुलिस द्वारा छपेमारी कर खुलासा किया गया.हरसिद्धि एमओ अंकित कुमार के आवेदन पर गिरफ्तार साइबर अपराधियो सहित अज्ञात के बिरुद्ध साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस करवाई में जुटी है.

इन सामानों की हुई बरामदगी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version