Motihari: केंद्र व राज्य सरकार की युवा विराधी नीतियों के खिलाफ है घेराव: डाॅ अखिलेश

जिला समाहरणालय स्थित रोजगार कार्यालय का घेराव किया गया.

By SATENDRA PRASAD SAT | June 12, 2025 9:57 PM
an image

Motihari: मोतिहारी. जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से नौकरी दो या सत्ता छोड़ो के अंतर्गत पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह एवं जिला अध्यक्ष ई. शशिभूषण राय उर्फ गप्पू राय के नेतृत्व मेंजिला समाहरणालय स्थित रोजगार कार्यालय का घेराव किया गया. इस दौरान कार्यकर्ताओं को रोकने मे. पुलिस के जवानों को मशक्कत करनी पड़ी. जिला अध्यक्ष ई. शशिभूषण राय सहित 26 कार्यकर्ता गिरफ्तार हुए जो बाद में जमानत पर छुटे. राज्यसभा सांसद डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि यह घेराव राज्य और केंद्र सरकार की युवा विरोधी नीतियों, बेरोजगारी की भयावह स्थिति, और भर्तियों में घोटाले व लापरवाही के खिलाफ कांग्रेस पार्टी की जन-संवेदनशील लड़ाई का हिस्सा है. बिहार में करोड़ों युवा योग्य होने के बावजूद नौकरी के इंतजार में भटक रहे हैं. कहा कि आज का युवा हताश, कुंठित और आक्रोशित है. डिग्री है, मेहनत है, पर रोजगार नहीं. इसके लिए ज़िम्मेदार नीतीश-मोदी सरकार की दोहरी नीति है जो सिर्फ उद्योगपतियों और कॉर्पोरेट घरानों के पक्ष में काम कर रही है.वहीं अध्यक्ष. शशिभूषण राय उर्फ गप्पू राय ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हर बेरोजगार युवा की आवाज़ बनकर खड़ी है. इसीलिए हम पूरे बिहार में “नौकरी दो या सत्ता छोड़ो ” का उद्घोष कर रहे हैं. कल जिला मुख्यालय में कांग्रेस जन, युवा, छात्र, महिला और किसान संगठन के प्रतिनिधि मिलकर इस शांतिपूर्ण प्रदर्शन में भाग लेंगे. उनकी मांगों में सभी लंबित भर्तियों की त्वरित प्रक्रिया और नियुक्ति करने, रोजगार कार्यालयों की निष्क्रियता पर जवाबदेही तय करने , युवाओं के लिए सशक्त और पारदर्शी रोजगार नीति लागू करना, संविदा/मानदेय व्यवस्था समाप्त कर स्थायी नियुक्तियां देने , स्नातक अभियान चलाने आदि शामिल है. जिला समाहरणालय के तालाबंदी कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष अध्यक्ष ई. शशिभूषण राय उर्फ गप्पू राय, जिला यूवा प्रभारी ओमप्रकाश कुशवाहा,जिला युवा अध्यक्ष बिट्टू यादव, महिला जिला अध्यक्ष किरण कुशवाहा, पप्पू रंजन मिश्रा,ओसौदुर रहमान, बजेन्द्र तिवारी, अखिलेश दयाल,प्रिंस मिश्रा, सतेन्द्र नाथ तिवारी, बाबु नन्द यादव सहित 26 लोग गिरफ्तार हुएऔर इस कार्यक्रम में एआईसीसी साथी अभिनव संगम, प्रो. विजय शंकर पाण्डेय, शैलेन्द्र सिंह सहित हजारों कि संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहें.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version