Motiharai: चार पुल निर्माण का रास्ता हुए साफ, निविदा प्रकिया जारी

बंजरिया प्रखंड क्षेत्र में एक साथ चार पुल निर्माण का रास्ता साफ हो गया है.

By RAJNIKHIL BANJRIYA | May 19, 2025 6:30 PM
an image

Motiharai: बंजरिया. प्रखंड क्षेत्र में एक साथ चार पुल निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. जिसके बाद क्षेत्रवासियों में खुशी का लहर है. उक्त सभी जगहों पर पुल निर्माण का काफी दिनों से स्थानीय लोग मांग कर रहे थे. उक्त सभी जगहों पर निर्माण कार्य जल्द ही शुरू होगा. जटवा – चिचुरोहिया – रोहिनिया मुख्य मार्ग में दो स्थानों पर उच्च स्तरीय पुल का निर्माण होगा. जिसमें पहला पुल का लंबाई एक किलोमीटर बिंदु पर 40.50 मीटर पर करीब 4 करोड़ 43 लाख रुपये खर्च होगा. वहीं दूसरे पुल का लंबाई 1.8 किलोमीटर बिंदु पर 26.50 मीटर लंबाई में एक करोड़ 81 लाख रुपये खर्च होगा. इसके अलावे खैरी से अजगरवा वाया सुंदरपुर जाने वाली सड़क में झलमहिया नासी पर भी दो स्थानों पर उच्च स्तरीय पुल का निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. उक्त मार्ग में पहले पुल की लंबाई दो किलोमीटर बिंदु पर 20.25 मीटर में 2 करोड़ 90 लाख रुपया निर्माण कार्य पर खर्च होगा. दूसरा पुल का लंबाई 3.2 किलोमीटर पर 40.50 मीटर लंबाई में 4 करोड़ 63 लाख रुपये के खर्च होगा. ग्रामीण कार्य विभाग इस सड़क मार्ग के चारों पुलों का निर्माण करेगी. इसकी जानकारी पूर्व मंत्री सह विधायक डॉ. शमीम अहमद ने दी है कहा है कि क्षेत्र के विकास पहली प्राथमिकता है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version