बंजरिया. थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुरी गांव निवासी चंदेश्वर यादव उर्फ योगेन्द्र यादव के पुत्र 19 वर्षीय दिलीप कुमार का अपराधियों ने हत्या कर शव को बापूधाम मोतिहारी व सुगौली रेलखंड पर पचरूखा – ब्रह्मपुरी के बीच रख फरार हो गए. शनिवार सुबह शौच करने निकले स्थानीय ग्रामीणों ने शव को देखा. जिसके बाद इलाके में सनसनी फैला गई. शव को देखने के लिए घटनास्थल पर लोगों का भीड़ उमड़ पड़ी. सूचना मिलते ही बंजरिया थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो, प्रशिक्षु महिला दारोगा नीलम कुमारी सहित दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर छानबीन करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. जहां शव का पोस्टमार्टम होने के बाद पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया. वहीं घटना के बाद से गांव में तरह – तरह के बाजारों का बात गर्म है. जैसा जुबान वैसा बात लोग कर रहे हैं. पुलिस का कहना है कि शीघ्र ही घटना का उद्भेदन कर लिया जाएगा.
संबंधित खबर
और खबरें