Motihari : 10 पोल से बिजली तार की चोरी, पटवन हो रहा प्रभावित

किसानों को फसल सिंचाई के लिए आवश्यक बिजली तार की चोरी से मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

By HIMANSHU KUMAR | April 18, 2025 4:16 PM
feature

Motihari : घोड़ासहन. प्रखंड क्षेत्र में किसानों को फसल सिंचाई के लिए आवश्यक बिजली तार की चोरी से मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. इसी कड़ी में अज्ञात चोरों ने थाना क्षेत्र के भेलवा एवं शेखौना सरेह में सिंचाई के निमित लगाए गए 10 बिजली के तार को अज्ञात चोर काट लिए जाने से पटवन कार्य बाधित है. कनीय विद्युत अभियंता मनोज कुमार ने बताया कि अज्ञात चोर द्वारा लगभग 60 हजार रुपए की विद्युत तार की चोरी की गयी है. मामले में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया किया जा रहा है. तार चोरी की यह दूसरी घटना है. गौरतलब हो कि इसी सप्ताह इसी क्षेत्र में अज्ञात चोरों ने लगभग 7 लाख रुपए की बिजली तार की चोरी की घटना को अंजाम दिया था. जिसका उद्भेदन शेष है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version