Motihari: नहरी बंद करने से ग्रामीणों को धान की खेती करने में हो रही परेशानी

धान की खेती करने के लिए पानी लाना मुश्किल हो गया है.

By SN SATYARTHI | July 1, 2025 6:27 PM
an image

Motihari: कल्याणपुर.प्रखंड के पकड़ी दिक्षित पंचायत के वार्ड नम्बर 07 में नहरी को बंद कर नहरी के जमीन पर उक्त गांव के आधा दर्जन लोगों द्वारा कब्जा करने को लेकर पंचायत के दो दर्जन ग्रामीणों ने सीओ को आवेदन देकर करवाई की मांग की है.आवेदन देने वालों में जैनुल मियां,वृज मोहन कुंवर, ललित मोहन कुंवर, राकेश मोहन कुंवर,कामदिन मियां, हजरत मियां, जयनंदन ठाकुर, नजबुदिन मिया आदि दो दर्जन ग्रामीण शामिल है.दिये आवेदन में बताया है की यह नहरी बखरी महेश से भाग्यनगर होते हुए पकड़ी दिक्षित मस्जिद होकर गुजरती है.उक्त गांव के नैमुल मियां सहित आधा दर्जन लोगों ने नहरी के जमीन पर टंकी बनाकर व जलावन रखकर नहरी को बंद कर दिया गया है.जिससे पानी की निकासी बंद हो गयी है.यहां तक की अब नहरी के जमीन में पक्के दीवार का निर्माण किया जा रहा है.हमलोगों को धान की खेती करने के लिए पानी लाना मुश्किल हो गया है.इन लोगों को नहरी के जमीन को मुक्त करने के लिए कहने पर मारपीट व गाली गलौज को तैयार हो जाते है.इस संबंध में सीओ रणधीर प्रसाद ने बताया की इसकी जांच कर करवाई की जायेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version