Motihari: मोतिहारीृ. आतंकवाद के खिलाफ भारतीय सेना द्वारा चलाए गए ”ऑपरेशन सिंदूर” के प्रति महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के शिक्षकों और छात्रों ने खुशी जताया. कहा कि भारतीय सेना के पराक्रम और शौर्य पर हमें पूर्ण विश्वास है . भारत सरकार के निर्णय का हम पुरजोर समर्थन करते हैं. आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ी जानी चाहिए. बार-बार मौका दिए जाने के बावजूद पाकिस्तान को आतंकवाद को प्रायोजित करना भारी पड़ेगा. भारत को अब सॉफ्ट स्टेट मानना किसी की भी गलती हो सकती है. भारत बदल चुका है. अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए मजबूती के साथ खड़ा है. ऑपरेशन सिंदूर बहुत ही प्रतीकात्मक है. आतंकवादियों को इसका परिणाम भुगतना ही होगा. आतंकवाद का पोषण करने वाले देश पाकिस्तान को भी बड़े सबक देने की जरूरत है. भारतीय सेना इसके लिए सक्षम भी है और तत्पर भी. हम हर स्थिति में एकजुट है और भारतीय सेना पर हम सभी को गर्व है. इस कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों के छात्र-छात्राओं सहित बड़ी संख्या में शिक्षक भी उपस्थित रहे. मौके पर डॉ. आशा मीणा, डॉ. गरिमा तिवारी, डॉ. मनीषा रानी, डॉ. बबलू पाल, डॉ. गोविंद प्रसाद वर्मा, डॉ. उपमेश तलवार डॉ. असलम खान सहित कई शिक्षक मौके पर मौजूद रहे. इस दौरान महेश, धीरज, सलोनी, अमनदीप, ज्योति, अंजू, सूरजभान, अदिति सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं भी उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें