Motihari: जानपुल ,तुरकौलिया व बंजिरया में आज पांच घंटे ठप रहेगी बिजली

एल.टी. केबलिंग कार्य के लिए 11केवी जानपुल लाइन दिनांक 15 अप्रैल सुबह 08 से दोपहर 1 बजे तक बंद रखा जायेगा.

By SN SATYARTHI | April 14, 2025 5:59 PM
an image

Motihari: मोतिहारी. एल.टी. केबलिंग कार्य के लिए 11केवी जानपुल लाइन दिनांक 15 अप्रैल सुबह 08 से दोपहर 1 बजे तक बंद रखा जायेगा. जिससे गांधी नगर रमना, मिस्कोट, पाण्डेय टोला, दारोगा टोला, बजरिया पोखरा, बाजार समिति एवं अन्य क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति पूर्णतः प्रभावित रहेगी. इधर 15 व 16 अप्रैल को सुबह 8 से दोपहर 12 बजे तक बंद रहेगा, जिससे बंजरिया पावर हाउस से संबंधित सभी 11केवी के फीडर प्रभावित रहेंगे. एसडीओ आर के मिश्रा ने बताया कि आवश्यक मेंटेनेंस कार्य के लिए तुरकौलिया लाइन भी 15 से 16 अप्रैल तक सुबह 8 से दोपहर 12 बजे तक बंद रहेगा, जिससे तुरकौलिया पावर हाउस से संबंधित सभी 11केवी के फीडर प्रभावित रहेंगे. इधर बेलीसराय लाइन दिनांक 17 व 18 अप्रैल की सुबह 08 बजे से दोपहर 12 बजे तक बंद रखा जायेगा, जिससे बेलीसराय पावर हाउस से संबंधित श्री कृष्ण नगर, अगरवा, चांदमारी, आजाद नगर, बलुआ, रेड क्रॉस, बेलवनवा, हॉस्पिटल रोड, स्टेशन रोड, चिलवानिया, अंबिकानगर, सदर अस्पताल, बापूधाम मोतीहारी रेलवे स्टेशन तथा शांतिपुरी क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति पूर्णतः प्रभावित रहेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version