Motihari: मोतिहारी. आने वाले चुनावों में मतदाताओं को कई अहम सहुलियतें मतदान केंद्रों पर मिलेगी. वोटिंग प्रक्रिया में किसी तरह की परेशानी न हो,इसका पूरा ख्याल रहेगा. चुनावी प्रक्रिया को आसान बनाने व आवश्यक सुविधाओं को मजबूत करने के लिए निर्वाचन आयोग ने कई महत्वपूर्ण कदम उठाया है. आयोग ने बीते 100 दिनों में 21 नई पहल शुरू की है.इनमें प्रक्रियागत सुधार, प्रशिक्षण कार्यक्रम और विभिन्न हितधारकों के साथ व्यापक संवाद शामिल है. 26वें मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार के कार्यभार ग्रहण करने के बाद इन 100 दिनों को उद्देश्यपूर्ण, व्यावहारिक और सक्रिय प्रयासों से चिह्नित किया गया है. मतदाता पहुंच को सरल और सुलभ बनाने की दिशा में पहल किये गये हैं. एक मतदान केंद्र पर अधिकतम मतदाताओं की संख्या 1,500 से घटाकर 1,200 कर दी गई है. गेटेड और बहुमंजिला इमारतों जैसे घनी आबादी वाले क्षेत्रों में अतिरिक्त मतदान केंद्र स्थापित किए जाएंगे.यह सुनिश्चित किया जाएगा कि कोई भी मतदाता मतदान के लिए 2 किलोमीटर से अधिक दूरी तय न करे.मतदाता सूचना पत्र को नए सिरे से डिजाइन किया गया है, जिसमें क्रम संख्या और भाग संख्या अधिक स्पष्ट और दृष्टिगोचर होगी.
संबंधित खबर
और खबरें