Motihari: शिक्षा में भारतीयता विषय पर केरल में 25 से 28 जुलाई तक होगी सभा

केरल के कोच्चि एडापल्ली में शिक्षा में भारतीयता विषय पर सभा का आयोजन होगा.यह आयोजन 25 से 28 जुलाई तक होगा.

By AMRITESH KUMAR | July 22, 2025 6:21 PM
an image

Motihari: मोतिहारी. केरल के कोच्चि एडापल्ली में शिक्षा में भारतीयता विषय पर सभा का आयोजन होगा.यह आयोजन 25 से 28 जुलाई तक होगा.शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास उत्तर बिहार के सहसंयोजक डा.एसकेएस महिला कॉलज के प्राचार्य प्रो. पंकज कुमार ने बताया कि इस सभा के आयोजन में राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर राज्यपाल केरल , डॉ .अतुल कोठारी राष्ट्रीय सचिव शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास ,डॉ मोहन राव भागवत संघ संचालक ,राष्ट्रीय स्वयंसेवक , डॉ पंकज मित्तल राष्ट्रीय अध्यक्ष , शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास, प्रो. टीजी .सीताराम अध्यक्ष अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा ( भारत सरकार ) प्रो. गंती एस. मूर्ति राष्ट्रीय समन्वयक, भारतीय ज्ञान प्रणाली ( शिक्षा मंत्रालय ) आदि शामिल होगे. ज्ञान सभा में 2025 केरल के स्वदेशी बौद्धिक परंपराओं जैसे आयुर्वेद , कलारी ,पर्यटन ,वास्तु कला , तंत्र और गणितीय विरासत के साथ-साथ समय के साथ उभरे सामाजिक सुधारो के दर्शन और प्रथाओं को मुख्य धारा की शिक्षा में एकीकृत करने पर केंद्रित है. जिसका एकमात्र उद्देश्य अमर मूल्य से ओत प्रोत कुशल स्नातकों का विकास करना हैं. शिक्षा में भारतीयता केरल के दृष्टिकोण एक राष्ट्रीय स्तर पर महत्वपूर्ण शिक्षा सम्मेलन होगा , जिसका उद्देश्य शिक्षा के माध्यम से राष्ट्र निर्माण के लिए परिवर्तन नीतियां तैयार करना है .जिसमें पद्म पुरस्कार विजेताओं ,वैज्ञानिक अधिकारियों , शैक्षणिक नेताओं के साथ-साथ स्कूलों कॉलेज और विश्वविद्यालय के शिक्षकों शोधकर्ताओं और अन्य शैक्षिक विचारों को एक साथ लाया जाएगा .

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version