Motihari: हर पांच पंचायतों पर होगा एक आधार केंद्र

ग्रामीण क्षेत्रों में आधार कार्ड से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए ग्रामीण कार्य विकास विभाग ने एक अहम कदम उठाया है.

By SATENDRA PRASAD SAT | April 29, 2025 9:40 PM
feature

Motihari:मोतिहारी. ग्रामीण क्षेत्रों में आधार कार्ड से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए ग्रामीण कार्य विकास विभाग ने एक अहम कदम उठाया है. सदर प्रखंड सहित अन्य प्रखंडों के पंचायतों को मिलाकर नए आधार नामांकन एवं सुधार केंद्र खोलने की तैयारी किया गया है. इससे ग्रामीणों को अब अपने गांव के नजदीक ही आधार कार्ड बनवाने और अपडेट करवाने की सुविधा मिलेगी. अब तक ग्रामीणों को अब अपने गांव के नजदीक ही आधार कार्ड बनवाने और अपडेट करवाने की सुविधा मिलेगी. अब तक ग्रामीणों को आधार से जुड़े कार्यो के लिए जिला या प्रखंडस्तर के कार्यालयों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा. लंबी दूरी और समय की बर्बादी के कारण कई बार उन्हे परेशानियों का सामना करना पड़ता था. नई व्यवस्था के तहत ग्रामीणों को अब अधिकतम 5 किलोमीटर के दायरे में ही आधार सेवा केंद्र मिल जाएगा. प्रत्येक आधार केंद्र को पंचायत भवन, सामुदायिक भवन या सरकारी विद्यालय जैसी सुविधाजनक जगहों पर स्थापित किया जाएगा. केंद्रों में नया आधार नामांकन, संशोधन, मोबाइल नंबर अपडेट, बायोमेट्रिक अपडेट जैसी सेवाएं दी जाएगी. सभी केंद्रों पर प्रशिक्षित कर्मचारियों को रखा जाएगा. ताकि ग्रामीणों को तेज सेवा मिल सके.

उच्च गुणवत्ता वाले उपकरणों और तेज इंटरनेट से लैस होगा आधार केंद्र

आधार केन्द्र उच्च गुणवता वाले उपकरणों और तेज इंटरनेट से लैस होगा. वही जिला प्रशासन द्वारा इन केंद्रों की नियमित निगरानी भी की जाएगी. ताकि सेवा की गुणवता बनी रहे. ग्रामीण विकास विभाग के इस पहल से जिले के हजारों ग्रामीणों को बड़ी राहत मिलेगी और आधार सेवाओं की उपल्बधता गांव गांव तक पहुंच जाएगी.

पंचायतों का होगा क्लस्टर निर्माण

क्या कहते हैं अधिकारी

पांच पंचायत पर एक स्थान का चयन करने के लिए विभाग के द्वारा निर्देश दिया गया था. प्रखंड से तीन जगह का चयन कर रिपोर्ट दे दिया गया है. अग्रतर कार्य विभाग की तरफ से होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version