Motihari:मोतिहारी. ग्रामीण क्षेत्रों में आधार कार्ड से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए ग्रामीण कार्य विकास विभाग ने एक अहम कदम उठाया है. सदर प्रखंड सहित अन्य प्रखंडों के पंचायतों को मिलाकर नए आधार नामांकन एवं सुधार केंद्र खोलने की तैयारी किया गया है. इससे ग्रामीणों को अब अपने गांव के नजदीक ही आधार कार्ड बनवाने और अपडेट करवाने की सुविधा मिलेगी. अब तक ग्रामीणों को अब अपने गांव के नजदीक ही आधार कार्ड बनवाने और अपडेट करवाने की सुविधा मिलेगी. अब तक ग्रामीणों को आधार से जुड़े कार्यो के लिए जिला या प्रखंडस्तर के कार्यालयों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा. लंबी दूरी और समय की बर्बादी के कारण कई बार उन्हे परेशानियों का सामना करना पड़ता था. नई व्यवस्था के तहत ग्रामीणों को अब अधिकतम 5 किलोमीटर के दायरे में ही आधार सेवा केंद्र मिल जाएगा. प्रत्येक आधार केंद्र को पंचायत भवन, सामुदायिक भवन या सरकारी विद्यालय जैसी सुविधाजनक जगहों पर स्थापित किया जाएगा. केंद्रों में नया आधार नामांकन, संशोधन, मोबाइल नंबर अपडेट, बायोमेट्रिक अपडेट जैसी सेवाएं दी जाएगी. सभी केंद्रों पर प्रशिक्षित कर्मचारियों को रखा जाएगा. ताकि ग्रामीणों को तेज सेवा मिल सके.
संबंधित खबर
और खबरें