Motihari: फेनहारा. थाना क्षेत्र के खान पिपरा पंचायत के खान पिपरा गांव में चोरों द्वारा एक घर में घुसकर पचास हजार रुपए के गहने और अस्सी हजार नगद की चोरी गुरुवार रात्रि में कर लिया गया है. घटना के संबंध में गृहस्वामी वैद्यनाथ सहनी ने बताया कि रात्रि में हम सब परिवार खाना खाकर सो गए थे. सुबह परिवार के सदस्य जगे तो दिखा के दरवाजा खुला हुआ है. घर में जाकर देखा तो सामान बिखरा हुआ था और घर में रखे पचास हजार रुपए का गहना, अस्सी हजार नगद, वहीं एक बकरा और बकरी गायब था. इसको लेकर पीड़ित ने थाना में आवेदन दिया है, जिसमें गांव के ही कृष्णा नंदन सहनी पर आरोप लगाया है कि कुछ दिन पहले जान से मारने की और घर तोड़ने धमकी दिया था उसी पर शक है. थानाध्यक्ष नीलम कुमारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें