Motihari: खान पिपरा गांव में चोरों ने एक घर से उड़ाये लाखों के सामान

खान पिपरा पंचायत के खान पिपरा गांव में चोरों द्वारा एक घर में घुसकर पचास हजार रुपए के गहने और अस्सी हजार नगद की चोरी गुरुवार रात्रि में कर लिया गया है.

By HIMANSHU KUMAR | May 16, 2025 4:44 PM
feature

Motihari: फेनहारा. थाना क्षेत्र के खान पिपरा पंचायत के खान पिपरा गांव में चोरों द्वारा एक घर में घुसकर पचास हजार रुपए के गहने और अस्सी हजार नगद की चोरी गुरुवार रात्रि में कर लिया गया है. घटना के संबंध में गृहस्वामी वैद्यनाथ सहनी ने बताया कि रात्रि में हम सब परिवार खाना खाकर सो गए थे. सुबह परिवार के सदस्य जगे तो दिखा के दरवाजा खुला हुआ है. घर में जाकर देखा तो सामान बिखरा हुआ था और घर में रखे पचास हजार रुपए का गहना, अस्सी हजार नगद, वहीं एक बकरा और बकरी गायब था. इसको लेकर पीड़ित ने थाना में आवेदन दिया है, जिसमें गांव के ही कृष्णा नंदन सहनी पर आरोप लगाया है कि कुछ दिन पहले जान से मारने की और घर तोड़ने धमकी दिया था उसी पर शक है. थानाध्यक्ष नीलम कुमारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version