Motihari: संग्रामपुर. पुलिस ने करोड़ों रुपये गबन के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में पूर्वी संग्रामपुर पंचायत के वार्ड 10 गांव संग्रामपुर के राजू प्रसाद, रजनीश कुमार व रवि कुमार शामिल है. बता दें कि संग्रामपुर के व्यवसायी मंटू कुमार ने संग्रामपुर बाजार के तीन लोगों पर हेराफेरी कर एक करोड़ दस लाख 60 हजार 564 रुपया गबन करने का आरोप लगया था. आवेदन में बताया गया हैं कि संग्रामपुर में आदर्श स्टोर एंड पॉप सप्लायर में बतौर मैनेजर स्टाफ रजनीश कुमार को नियुक्त किया था. रजनीश हमेशा हिसाब में गड़बड़ी करता रहा व एक करोड़ दस लाख साठ हजार 564 रुपया गबन कर लिया. पूछताछ में रुपया वापस करने की बात कही, लेकिन बाद में रुपया नहीं दिया. थानाध्यक्ष धीरज कुमार सिंह ने बताया की गिरफ्तार तीनों आरोपियों से आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें