Motihari: मोतिहारी . छतौनी बस स्टैंड के पास से हथियार व कारतूस के साथ तीन बदमाश पकड़े गये. उनके पास से एक देसी पिस्टल व दो गोली के साथ मोबाइल भी बरामद हुआ है. पुलिस को सूचना मिली थी कि बस स्टैंड के पास तीन संदिग्ध खड़े है. उनके पास हथियार भी है. सूचना मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों को दबोच लिया. थानाध्यक्ष अमरजीत कुमार ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों में मुफस्सिल हरियण छपरा का कृष्णा कुमार,घोड़ासहन के कसवा कदमवा का चितरंजन कुमार व बिट्टु कुमार शामिल है. बदमाशों के पास से मिले मोबाइल में अलग-अलग हथियार के साथ उनकी कुछ तस्वीर है. इससे साफ होता है कि तीनों आर्म्स की खरीद-बेच भी करते है.थानाध्यक्ष ने बताया कि तीनों बाइक लूट व राहगीरों से लूटपाट करने में भी माहिर है. हरियण छपरा के कृष्णा के संबंध में मुफस्सिल पुलिस को भी फीडबैक मिला था.उसकी तलाश मुफस्सिल पुलिस भी कर रही थी. उन्होंने बताया कि घोड़ासहन में सक्रिय आर्म्स सप्लायर गैंग से तीनों के ताल्लुकात सामने आये है. उनका आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. फिलहाल प्राथमिकी दर्ज कर तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. छापेमारी में थानाध्यक्ष अमरजीत कुमार, दारोगा अनुज कुमार, आरिफ हुसैन, मो फिरोज सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी व जवान शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें