Motihari: तीन बच्चे डूबे, एक की मौत, एक को ग्रामीणों ने बचाया

कैथवलिया गांव के समीप शुक्रवार को सिकरहना नदी में खेलने के दौरान पैर फिसल जाने से तीन मासूम बच्चे एक-एक कर डूब गए.

By SATENDRA PRASAD SAT | May 30, 2025 10:39 PM
an image

Motihari: सुगौली (पूचं) प्रखंड के कैथवलिया गांव के समीप शुक्रवार को सिकरहना नदी में खेलने के दौरान पैर फिसल जाने से तीन मासूम बच्चे एक-एक कर डूब गए. इसमें एक बच्ची की मौत हो गई. ग्रामीणों ने एक बच्ची को सुरक्षित निकाल लिया. एक मासूम की तलाश जारी है. इस घटना ने पूरे गांव को शोक में डूबो दिया है. जानकारी के अनुसार तीनों बच्चे दोपहर के समय सिकरहना नदी के किनारे खेल रहे थे. इसी दौरान एक बच्ची फिसलकर नदी में चली गयी. उसे बचाने के प्रयास में दो अन्य बच्चियां भी नदी की गहराई में समा गयीं. हादसे के बाद वहां अफरातफरी मच गई. ग्रामीणों ने तत्काल राहत कार्य शुरू किया. गांव के कुछ अनुभवी गोताखोरों ने कड़ी मशक्कत के बाद एहसान मियां की बेटी नजमा खातून (12) जो अपने नाना सुलतान मियां के घर आई थी, उसे जिंदा बाहर निकला. समसुद्दीन अंसारी की पुत्री नाजिया खातून (13) का शव नदी से बाहर निकला गया. वहीं मुस्तकीम अंसारी के पुत्र शहजाद आलम (6) का अब तक कोई सुराग नहीं लग सका है. उसे खोजने के लिए लगातार प्रयास जारी है. स्थानीय समाजसेवी पवन चौरसिया, विनोद ठाकुर, पूर्व सरपंच संजय पांडेय, जगदीश सहनी, रुदल सहनी ने स्थानीय प्रशासन को घटना की जानकारी दी. जानकारी मिलते ही सुगौली अंचल अधिकारी कुंदन कुमार मौके पर पहुंचे. स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने स्थानीय प्रशासन को आवश्यक निर्देश दिये. पीड़ित परिवारों को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया. सांसद प्रतिनिधि प्रदीप सर्राफ ने पीड़ित परिवार को सांत्वना दी. हादसे के बाद मातम पसरा हुआ है. लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जमा है. एनडीआरएफ की टीम बच्चे की खोजबीन में लगी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version