Motihari: मोतिहारी.जिले के ग्रामीण इलाकों में घूमकर मवेशी चोरी करने वाले गिरोह के तीन बदमाश पकड़े गये. तुरकौलिय पुलिस ने शुक्रवार की रात गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर तीन बदमाशों को पकड़ लिया, जबकि उनके चार साथी भागने में सफल रहे. गिरफ्तार बदमाशों के पास से छह हजार कैश, दो मोबाइल के अलावा एक बाइक व चोरी का एक भैंस भी बरामद हुआ है. सदर एएसपी शिवम धाकड़ ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों में तुरकौलिया परशुरामपुर का नेयाज आलम उर्फ रॉकी आलम, माधोपुर मधुबालत गहरी टोल का कमरे आलम व मो कौशर आलम शामिल है.उन्होंने बताया कि यह गिरोह रात के अंधेरे में ग्रामीण इलाकों में घूम किसानों के दरवाजे पर बंधे मवेशी की चोरी करते है. घर में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम देने में भी माहिर है. इनकी गिरफ्तारी से जिले के तुरकौलिया, बंजरिया, सुगौली, कोटवा रघुनाथपुर के अलावा पश्चिमी चम्पारण के मुफस्सिल थाने में दर्ज मवेशी चोरी की घटनाओं का खुलासा हुआ है. पूछताछ में बदमाशों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकारने के साथ गिरोह के अन्य सदस्यों के नाम का भी खुलासा किया है. दाके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है. छापेमारी में सदर एएसपी शिवम धाकड़ के साथ तुरकौलिया थानाध्यक्ष सुनील कुमार, दारोगा संतोष कुमार, चौकीदार रंजन कुमार यादव सहित अन्य शामिल थे. प्राथमिकी दर्ज कर तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें