Motihari: मधुबन.थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव स्थित बांसवारी में सीतामढ़ी के युवक की हत्या कर शव को बांस से टांगे जाने के बाद घटना की गुत्थी सुलझाने में जुटी है. पुलिस मृतक सुनील कुमार दास के तीन रिश्तेदारों से पूछताछ करने में जुटी हुई है. वारदात की मुख्य वजह फिलहाल सामने नहीं आया है.पुलिस सुनील के मोबाइल के कॉल डिटेल्स के आधार पर भी गुत्थी सुलझाने का प्रयास कर रही है. हालांकि पुलिस किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंच पायी है.मामले सबसे गंभीर बात यह है कि जब सुनील तीन दिनों से गायब था,तब उसकी पत्नी पति को बिना खोजबीन किये ससुराल कैसे लौट गयी. पुलिस रिश्तेदारों को भी संदेह के घेरे में रखकर जांच कर रही है.
संबंधित खबर
और खबरें