Motihari: मोतिहारी.भाजपा ढेकहा मंडल के ढेकहा बाजार चौक पर मंडल कार्यसमिति बैठक और ऑपरेशन सिंदूर के सम्मान में तिरंगा यात्रा निकाली गई.उक्त अवसर पर मोतिहारी विधायक प्रमोद कुमार ने कहा कि भारत के वीर जवानों के पराक्रम और शौर्य गाथा के सम्मान में यह तिरंगा यात्रा निकाली गई है. उन्होंने कहा कि यह मजबूर नहीं मजबूत भारत है. यह गीदड़ भभकियों से डरने वाला नहीं बल्कि घुस कर मारने वाला भारत है. यह नरेंद्र मोदी का भारत है। भारत के वैभव को उच्चता प्रदान करने वाले वीर सैनिकों को हम सलाम करते हैं. उक्त यात्रा में जिला महामंत्री मार्तण्ड नारायण सिंह, ढेकहा मंडल अध्यक्ष नवल कुशवाहा, ओम प्रकाश सिंह, कामेश्वर चौरसिया, वीरबाहादुर प्रसाद सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे
संबंधित खबर
और खबरें