Motihari: वीर सैनिकों के सम्मान में ढाका में निकाली गयी तिरंगा यात्रा

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर भारत के वीर सैनिकों के सम्मान में भाजपा सांगठनिक जिला ढाका के द्वारा सोमवार को ढाका में दो किलोमीटर लंबे तिरंगे के साथ भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गयी.

By AMRITESH KUMAR | May 26, 2025 5:33 PM
an image

Motihari: सिकरहना. ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर भारत के वीर सैनिकों के सम्मान में भाजपा सांगठनिक जिला ढाका के द्वारा सोमवार को ढाका में दो किलोमीटर लंबे तिरंगे के साथ भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गयी. तिरंगा यात्रा ब्रह्म स्थान चैनपुर ढाका से शुरू हो कर ढाका निरीक्षण भवन,गांधी चौक, आजाद चौक के रास्ते अनुमंडल कार्यालय पहुंच कर समाप्त हो गयी.तिरंगा यात्रा में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं के अलावा क्षेत्र के लोग शामिल थे. तिरंगा यात्रा में देश भक्ति से ओतप्रोत गीत बजाए जा रहे थे. वही पाकिस्तान मूर्दाबाद,हिन्दुस्तान जिंदाबाद, भारतीय सेना जिंदाबाद सहित कई तरह के नारे लगाए जा रहे थे. पीएम नरेन्द्र मोदी , गृहमंत्री अमित शाह,रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कर्नल सोफिया कुरैशी, विंग कमांडर व्योमिका सिंह वगैरह के कट आउट तिरंगा यात्रा में शामिल वाहनों पर लगाया गया था. तिरंगा यात्रा की अगुवाई ढाका विधायक पवन जायसवाल द्वारा किया जा रहा था. उनके साथ पूर्व मंत्री व विधायक राणा रंधीर सिंह, विधायक लालबाबू प्रसाद, योगी अखिलेश्वर दास सहित कई भाजपा नेता साथ चल रहे थे. विधायक श्री जायसवाल ने कहा कि भारतीय सेना के शौर्य, पराक्रम,साहस पर पूरा देश गौरवान्वित हैं. इधर तिरंगा यात्रा को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए थे.चौक चौराहों पर पुलिस बल के साथ दंडाधिकारी की तैनाती की गयी थी. थाना अध्यक्ष राजरूप राय सुरक्षा कमान संभाले हुए थे. तिरंगा यात्रा में जिला पार्षद दिलीप सर्राफ, राजेश तिवारी, सुनील सहनी,राज मंगल पटेल, बबलू चौधरी, सुरेश सर्राफ, दारोगा साह सहित बड़ी संख्या लोग शामिल थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version