Motihari : ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर निकाली तिरंगा यात्रा

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और भारतीय सेना के पराक्रम को सम्मान देने के लिए भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को तिरंगा यात्रा निकाली.

By SN SATYARTHI | May 27, 2025 6:01 PM
an image

Motihari : चकिया. ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और भारतीय सेना के पराक्रम को सम्मान देने के लिए भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को तिरंगा यात्रा निकाली. स्थानीय विधायक श्यामबाबू प्रसाद यादव के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं नेव्यापार मंडल से बीएएपी हाई स्कूल तक तिरंगा यात्रा निकालकर सेना के शौर्य को सलाम किया. इस दौरान डेढ सौ फीट लंबे तिरंगे के साथ कार्यकर्ताओं का उत्साह सातवें आसमान पर दिखाई दिया. इसके पहले पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर में बलिदानियों का स्मरण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई. विधायक श्यामबाबू प्रसाद यादव ने कहा कि इतिहास में पहली बार परमाणु हथियार संपन्न देश के ऊपर इस तरह की कार्रवाई की गई है. पहली बार सिंधु जल संधि को तोड़ा गया है. तिरंगा यात्रा के दौरान भारत माता की जय,वंदे मातरम, भारतीय सेना जिंदाबाद,वीर बलिदानी अमर रहे के जयकारों से पूरा वातावरण गूंज उठा.मौके पर नगर अध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता उर्फ विजय श्री, विधानसभा संयोजक रोहित सिंह,लखन पटेल, सुधीर मिश्रा, राजीव सिंह उर्फ बुलु सिंह, मिथलेश कुमार,संजय चौधरी, डॉ बच्चा प्रसाद, नीरज यादव,कृष्णा शर्मा,निर्मला देवी,माला सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे .

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version