Motihari: तंबाकू धीमा जहर, शरीर को अंदर बना रहा है खोखला : प्राचार्य

तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर शनिवार को राजकीय डिग्री महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों द्वारा एकदिवसीय जागरूकता कार्यक्रम एवं रैली का आयोजन किया गया.

By SHASHI CHANDRA TIWARY | May 31, 2025 5:48 PM
an image

Motihari: मधुबन. तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर शनिवार को राजकीय डिग्री महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों द्वारा एकदिवसीय जागरूकता कार्यक्रम एवं रैली का आयोजन किया गया. जागरूकता कार्यक्रम में तंबाकू सेवन के दुष्प्रभाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी. उपस्थित छात्र-छात्राओं को तम्बाकू एवं इससे संबंधित पदार्थों के सेवन नहीं करने के लिए शपथ दिलाई गयी. विद्यालय के प्राचार्य डॉ विजय कुमार ने कहा कि तंबाक एक ऐसा नाम है, जो भारत में लाखों मौतों का कारण बन चुका है.यह नशा नहीं,ब ल्कि एक धीमा ज़हर है, जो शरीर को अंदर ही अंदर खोखला कर देता है. डब्ल्यूएचओ के अनुसार, तंबाकू हर साल दुनियाभर में लगभग 80 लाख लोगों की जान लेता है,जिनमें से 13 लाख से अधिक मौतें भारत में होती हैं. खासकर बीड़ी,सिगरेट, गुटखा,खैनी, जर्दा और पान मसाले के सेवन से मुंह का कैंसर तेजी से बढ़ रहा है. चिकित्सकों का कहना है कि तंबाकू न केवल सेवन करने वाले को, बल्कि उसके आस-पास रहने वालों को भी ‘पैसिव स्मोकिंग’ के ज़रिए नुकसान पहुंचाता है. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो. विजय कुमार एवं संचालन डॉ. संतोष कुमार साह के द्वारा किया गया.इस दौरान काफी संख्या छात्र-छात्राओं के साथ कालेज के सभी कर्मी मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version