Motihari : मेंटेनेंस कार्य को ले आज बेलीसराय, कोटवा व चीनी मिल फीडर में बंद रहेगी आपूर्ति

33 केवीए बेलीसराय लाइन दूसरे दिन भी 18 अप्रैल को सुबह 08 बजे से दोपहर 12 बजे तक बंद रखा जायेगा.

By HIMANSHU KUMAR | April 17, 2025 5:02 PM
Motihari : मेंटेनेंस कार्य को ले आज बेलीसराय, कोटवा व चीनी मिल फीडर में बंद रहेगी आपूर्ति

Motihari : मोतिहारी. गर्मी व आंधी पानी को ले विभाग कार्य में जुटी है ताकि आंधी आने पर तार न टूटे और न पेड़ की डाली तार पर गिरे. इसको ले 33 केवीए बेलीसराय लाइन दूसरे दिन भी 18 अप्रैल को सुबह 08 बजे से दोपहर 12 बजे तक बंद रखा जायेगा. जिसके कारण बेलीसराय पावर हाउस से संबंधित श्रीकृष्ण नगर, अगरवा, चांदमारी, आजाद नगर, बलुआ, रेड क्रॉस, गायत्री नगर , बेलवनवा, हॉस्पिटल रोड, स्टेशन रोड, चिलवानिया, अंबिकानगर, सदर अस्पताल, बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन तथा शांतिपुरी क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति पूर्णतः प्रभावित रहेगी. कार्य पालक अभियंता प्रदीप कुमार ने बताया कि इसके अलावे चीनी मील फीडर व कोटवा प्रखंड फीडर में मेंटेनेंस कार्य किए जायेंगे जहां भी सुबह आइ से 12 बजे तक आपूर्ति प्रभावित होगी.चीनी मील से छोटा बरियारपुर, छतौनी, हवाई अड्डा आदि क्षेत्रों में बिजली प्रभावित रहेगी. कोटवा पूरे प्रखंड क्षेत्र में आपूर्ति निर्धारित समय तक बाधित रहेगी. बताया कि अभी पूरे शहरी क्षेत्र में 68 मेगावट बिजली की खपत हो रही है जो 100 तक गर्मी के दिनों में हो जायेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version