बालू खरीदने जा रहा था मृतक
स्टोर के समीप जैसे ही पहुंचे तो एहसास हुआ कि गलत रास्ते पर आ गए हैं. ज्यों ही बाइक रोककर स्टोर के पास एक व्यक्ति से खजुरिया की रास्ता पूछ रहे थे, तभी अरेराज से अनियंत्रित बोलेरो उजला रंग का आया और पीछे से रौंदते हुए भाग निकला, जिसमें बाइक चला रहे उदय की मौत घटनास्थल पर हो गयी. वहीं पीछे बैठे नागेन्द्र झटके से कुछ दूर फेंका गए, उनको हल्की छोटे आई है. जब नागेन्द्र प्रसाद अपने भाई को देखने आए तब तक वे मर चुके थे. घटना की खबर थाना पुलिस को दी गयी, जहां दारोगा राजेश कुमार ने दल बल के साथ पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया.
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
मृतक के पिता दस वर्ष पूर्व ही इस दुनिया में नहीं रहे. आज उनके पुत्र भी अपने दो बेटे, एक बेटी, मां और पत्नी को छोड़कर चले गए. मृतक दो भाई थे, जिसमें उदय छोटा था. दोनों भाई में बंटवारा हो चुकी थी. दोनों अपना-अपना काम अलग करते थे. उदय अपना घर बनाने के लिए बालू खरीदने आए थे. लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी. मृतक की माता पशुपति देवी और पत्नी अंतिमा देवी की रोते-रोते बुरा हाल हो चुका है. मृतक के एक बेटी आठ वर्ष की है. बेटा एक 6 वर्ष और दूसरा 3 वर्ष का है. थानाध्यक्ष सर्वेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि इस मामले में आवेदन प्राप्त नहीं हुई है. आवेदन प्राप्त होते ही प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया जाएगा.
Also Read: Bihar News: मधेपुरा में दो बेटियों के साथ मां ने जहर खाकर किया सुसाइड, पति से विवाद के बाद उठाया खौंफनाक कदम