Motihari: हजयात्रियों के लिए जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम ढाका में 06 अप्रैल को

वर्ष 2025 में पूर्वी चंपारण जिले से हज पर जाने वाले हज यात्रियों के लिए जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम 06 अप्रैल को ढाका जामा मस्जिद में आयोजित किया गया है.

By SN SATYARTHI | April 4, 2025 4:53 PM
an image

Motihari:सिकरहना. वर्ष 2025 में पूर्वी चंपारण जिले से हज पर जाने वाले हज यात्रियों के लिए जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम 06 अप्रैल को ढाका जामा मस्जिद में आयोजित किया गया है. प्रशिक्षण कार्यक्रम सुबह 09 बजे से प्रारंभ होगी जो शाम में 04 बजे समाप्त हो जाएगी. उक्त आशय की जानकारी देते हुए राज्य हज समिति के प्रशिक्षक मिनहाजुल हक चंपारणी ने बताया कि 06 अप्रैल रविवार को ढाका जामा मस्जिद में एक दिवसीय ट्रेनिंग प्रोग्राम रखा गया है. हज यात्रियों के लिए अपने हज को मकबूल, मबरूर बनाने तथा हज के अरकान को सही सही अदा करने के लिए प्रशिक्षण बहुत जरूरी है. वहीं जामा मस्जिद के इमाम मौलाना नजरूल मोबीन ने हज यात्रियों से इस प्रोग्राम में शामिल होने की अपील करते हुए कहा है कि इस मुबारक सफर से पहले हज से संबंधित जानकारी बेहद जरुरी है. दारूल कजा ढाका के काजी अतहर जावेद ने भी कहा है कि हज जिंदगी में एक बार फर्ज है इसलिए साहेबे नेसाब इसमें कोताही नहीं करनी चाहिए. इसे सीख कर करना जरूरी है. ट्रेनर चंपारणी ने बताया कि हज यात्री अपनी तीसरी किस्त की बकाया राशि 15 अप्रैल 2025 तक जमा कर दें. उन्होंने बताया कि हरेक एम्बारी केशन प्वाइंट से अलग अलग राशि देनी होगी. जैसे गया से 146150, कोलकाता से102450, मुबंई से63900, दिल्ली से71700, लखनऊ से81650, हैदराबाद से74600, बंगलोर से 77050 लगेगी. मौके पर जामा मस्जिद के सचिव डॉ शमीम, हाजी चुन्नू, हाजी साहेबजान, मो शमशाद आलम, समीउल्लाह चंपारणी वगैरह मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version