Motihari:जगजीवन राम जी की जयंती पर कांग्रेसजनों ने दी श्रद्धांजलि

जिला कांग्रेस कमिटी द्वारा शनिवार को अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं भारत सरकार के पूर्व उप प्रधानमंत्री स्वर्गीय बाबू जगजीवन राम की 118 वीं जयंती श्रद्धापूर्वक मनाई गई.

By AMRITESH KUMAR | April 5, 2025 4:02 PM
feature

Motihari: मोतिहारी. जिला कांग्रेस कमिटी द्वारा शनिवार को अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं भारत सरकार के पूर्व उप प्रधानमंत्री स्वर्गीय बाबू जगजीवन राम की 118 वीं जयंती श्रद्धापूर्वक मनाई गई.कार्यक्रम की शुरुआत जगजीवन राम के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर की गई. इसके पश्चात उपस्थित कांग्रेसजनों ने उनके संघर्षमय जीवन, सामाजिक न्याय के प्रति उनकी प्रतिबद्धता और भारतीय राजनीति में उनके योगदान को याद किया. वक्ताओं ने कहा कि जगजीवन बाबू न केवल स्वतंत्रता संग्राम के एक सक्रिय सेनानी थे, बल्कि आज़ादी के बाद सामाजिक समानता और दलित अधिकारों के सशक्त प्रहरी भी रहे.मौके पर कार्यकर्ताओं ने कहा कि जीवन हमें सिखाता है कि कठिनाइयों के बावजूद अगर लक्ष्य स्पष्ट हो और सेवा भाव सच्चा हो, तो किसी भी ऊंचाई को छुआ जा सकता है. मौके पर विजय शंकर पांडेय, विजय कुमार जायसवाल उर्फ मुनमुन जायसवाल, ओसैदूर रहमान खान, डॉ आशीष कुमार, बृजमोहन सिंह, अथल राम, ललन कुमार राम, बच्ची पांडे, अरुण प्रकाश पांडे, अमन चौबे, आकर्ष कुमार आदि मौजूद रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version