Motihari: पकड़ीदयाल. राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित वीर सपूत प्रभु नारायण सिंह के 50 वीं शहादत दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी .इस मौके पर सीआरपीएफ के झपहा जीसी झपहा के असिस्टेंट कमांडेंट विकास कुमार ने सदलबल उनके घर बड़कागांव जाकर बेटे सुबोध कुमार तथा परिवारजनों से मिले.उनके आवास पर ग्रामीणों तथा सीआरपीएफ के अधिकारियों ने शहीद के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की .फिर प्रखंड के बड़कागांव स्थित प्रभु नारायण सिंह बालिका 2 उच्च विद्यालय में सीआरपीएफ के अधिकारियों अस्सिटेंट कमांडेंट विकास कुमार तथा लोकेश पांडेय ने विद्यालय के छात्राओं को शहीद प्रभुनारायण सिंह के अद्भ्य साहस और वीरता की गाथा सुनाई.इस मौके पर पूर्व मुखिया विजय सिंह, सेवानिवृत शिक्षक शिवदर्शन शर्मा भैरव सिंह, देवनारायण सिंह,राजेश कुमार,श्रवेश कुमार,विनय कुमार,ध्रुवनारायण सिंह,अरबिंद कुमार,अनिल सिंह,रहीम सर,पंकज कुमार,मनीष कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें