Motihari: आपातकाल की 50वीं बरसी पर लोकतंत्र रक्षा के संकल्प के साथ दी गयी श्रद्धांजलि

भूमिहार ब्राह्मण छात्रावास के हरिशंकर शर्मा सभा भवन में मंगलवार को आपातकाल की 50वीं बरसी मनाई गयी.

By AMRITESH KUMAR | June 25, 2025 4:34 PM
an image

Motihari: मोतिहारी. भूमिहार ब्राह्मण छात्रावास के हरिशंकर शर्मा सभा भवन में मंगलवार को आपातकाल की 50वीं बरसी मनाई गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता जेपी आंदोलन के सेनानी सुन्दर देव शर्मा ने की जबकि संचालन सेनानी अशोक कुमार वर्मा ने किया. कार्यक्रम में वक्ताओं ने 25 जून 1975 को देश पर थोपी गई आपातकाल की भयावहता को याद किया. सत्ता से चिपके रहने के लिए तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने लोकतांत्रिक मूल्यों की बलि चढ़ाकर आपातकाल लगाया. उन्होंने कहा, “25 जून की रात देश पर अघोषित तानाशाही थोप दी गयी. विरोध की हर आवाज को कुचलने की कोशिश हुई. मुझे भी आंदोलन के दौरान पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. इस अवसर पर अमर, भरत गुप्ता, शिवचंद्र दूबे,विजय कुमार जायसवाल, ब्रजकिशोर सिंह, राजकिशोर सिंह, योगेंद्र गिरि, इन्द्रशन गिरि, असदुल्लाह अंसारी, सत्यदेव प्रसाद, सुरेंद्र पाण्डेय, सुभाष तिवारी, जितेन्द्र झा, चंद्रभूषण कुमार, रामविनय सिंह,प्रकाश मिश्र, विजय प्रताप वर्मा, कामेश्वर प्रसाद सिंह, दिनेश प्रसाद सिंह, रविन्द्र दूबे, रमेश तिवारी के साथ दर्जनों जेपी सेनानियों ने उपस्थित हो कर आपातकाल पर प्रकाश डाला और लोकतंत्र की रक्षा के लिए संघर्षरत सभी साथियों को श्रद्धांजलि अर्पित की और देशवासियों से लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा हेतु सजग रहने का आह्वान किया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version