Motihari: री-एडमीशन के नाम पर वसूली से अभिभावक परेशान

नये सत्र शुरू होते ही निजी विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों को अतिरिक्त आर्थिक दबाव से जुझना होता है.

By SATENDRA PRASAD SAT | April 15, 2025 9:24 PM
feature

Motihari: मोतिहारी. नये सत्र शुरू होते ही निजी विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों को अतिरिक्त आर्थिक दबाव से जुझना होता है. बच्चों के किताब, कॉपी, ड्रेस आदि खरीदने में पसीने छूट जा रहे है. यदि अभिभावक के दो से तीन बच्चे निजी विद्यालयों में पढ़ते है तो समझ लीजि 25 से 50 हजार रुपये से अधिक नये सत्र में खर्च हो जाते हैं. यदि आपके बच्चे मोतिहारी के किसी निजी विद्यालय में में पढ़ते हैं तो फाइनल परीक्षा के बाद नये सत्र की शुरूआत होते ही बच्चे को अगली कक्षा में उसी विद्यालय में जाने के लिए लगभग दस से पन्द्रह हजार रुपये खर्च री-एडमीशन के नाम पर हो जाते है. हालांकि अब निजी विद्यालय वाले भी होशियार हो गए है वो री-एडमीशन की जगह वो डेवलपमेंट चार्ज, जेनरेटर चार्ज, साफ-सफाई चार्ज आदि कई तरह के चार्ज शामिल कर देते है.

स्कूल या चिह्नित दुकान में बेची जाती हैं किताबें

जिले के लगभग निजी विद्यालय अपने मनमर्जी और अपने हिसाब के पब्लिकेशन की किताब चलाते है. जो किसी अन्य दुकान पर वह उपलब्ध नहीं रहता है. प्रतिवर्ष किताब का बदलना तय ही रहता है. नाम नहीं छापने की शर्त पर एक अभिभावक कहते है कि विद्यालय का किताब व ड्रेस वाले से कमीशन पहले से तय रहता है. उन्होंने यहां तक कहा कि यदि विद्यालय में 1500 से दो हजार बच्चे नामांकित है तो किताब वाले पहले ही कमीशन विद्यालय प्रबंधन को देते है.

– निजी विद्यालय में किताबों की कीमत

क्या कहते हैं अभिभावक

जिला प्रशासन से मांग करता हूं कि निजी विद्यालयों में एनसीआरटी किताबे अनिवार्य करवाएं.

विनय कृष्ण, अभिभावक

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version