Motihari: बंजरिया. थाना क्षेत्र के सिंघिया गुमटी – सिसवा अजगरी मुख्य मार्ग में बहलोला के समीप बालू लदे ट्रक चालक ने सड़क किनारे खड़े एक अधेड़ को रौदा दिया. जिसका ईलाज के दौरान शहर के निजी नर्सिंग होम में मौत हो गई. घटना गुरुवार सुबह की है. वही घटना के बाद ट्रक चालक गाड़ी घटनास्थल पर छोड़ फरार हो गए. मृत अधेड़ का पहचान थाना क्षेत्र के अजगरी गांव निवासी सकूर मियां के 50 वर्षीय पुत्र मोहम्मद आलम के रूप में हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार मृत अधेड़ ग्रामीण एक युवक के साथ घर से सिंघिया गुमटी के तरफ बाईक से जा रहा था, जिस दौरान उसके मोबाइल पर फोन आ गया और वह सड़क किनारे खड़ा होकर फोन से बात कर रहा था. इसी दौरान सिंघिया गुमटी के तरफ से बालू लदे जा रहे लापरवाह ट्रक चालक ने उसे रौद दिया. जिस घटना में वह बुरी तरह घायल हो गए. परिजनों ने घटनास्थल पर पहुंच उसे ईलाज के लिए शहर स्थित एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया, जहां ईलाज के दौरान गुरुवार दोपहर में उसकी मृत्यु हो गई. थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. ट्रक को जब्त कर थाना लाया गया है. चालक फरार है. मामले में आवेदन मिलने पर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी.
संबंधित खबर
और खबरें