Motihari : मधुबन . थाना क्षेत्र के एनएच 227 स्थित हरदिया पुल के पश्चिमी हिस्से के पास एक पल्सर सवार को पीछे से ठोकर मार दी हैं.बाईक पर सवार चार व्यक्तियों में से एक महिला की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी.मृतक महिला शिवहर जिले के पीपराढी थाना क्षेत्र के मीनापुर बलहां निवासी दीलिप साह की पत्नी किरण देवी 25 वर्ष है.गाड़ी पर मृतका का पति दीलिप साह चला रहा था.बाइक पर दीलिप की सास मिथिलेश देवी व पुत्र अंकुश कुमार सवार था.दिलीप अपनी पत्नी,सास व बेटे के साथ ससुराल पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र के धनौजी गांव निवासी मलख साह के घर जा रहा था.मलख साह ससुर है.15 मई को दिलीप के साले की शादी हुई थी.शादी के बाद दिलीप की सास अपनी बेटी के घर गयी थी.जहां से वह अपने घर धनौजी लौट रही थी.हरदिया पुल के पास मछली खरीदने के लिये रूकने के दौरान पीछे आयी ट्रक ने ठोकर मार दी. सभी को स्थानीय लोगों ने मधुबन स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे.सूचना पर अपर थानाध्यक्ष अमरजीत कुमार,एसआई नीतू राज, ब्रजभूषण सिंह पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये मोतिहारी भेज दिया है. हरदिया पुल पर सुबह शाम सजती है मछली व मीट की दुकान हरदिया पुल के पास प्रतिदिन सुबह शाम मछली व मीट का बाजार सजता है.जिससे हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है.पुल के पास तीखा मोड़ है.
संबंधित खबर
और खबरें