Motihari: पीपराकोठी. स्थानीय मॉडल स्कूल के सभागार में प्रखंड 20सूत्री की बैठक शनिवार को अध्यक्ष उपेन्द्र कुमार चौधरी की अध्यक्षता में की गई. बैठक के आरंभ में सभी पदाधिकारियों व सदस्यों को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया. बैठक में पदाधिकारियों ने सरकार के विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी. इस दौरान पूर्व मंत्री सह विधायक प्रमोद कुमार ने पीएचसी में एमबीबीएस चिकित्सक से साथ मानक के अनुसार रिक्त चिकित्सकों की पूर्ति करने का प्रस्ताव पारित किया गया. वहीं आवास योजना के लाभुकों से हो रही अवैध उगाही की सूचना पर विभागीय अधिकारियों को सख्त होने का निर्देश दिया गया. वही शशिभूषण कुमार वर्मा ने बेलवतिया विश्व कबीर शांति स्तंभ परिसर के सौंदयिकरण, सड़क निर्माण आदि का प्रस्ताव दिया. जबकि बैठक में मनरेगा, कृषि, जीविका, शिक्षा से संबंधित समस्याओं के समाधान पर चर्चा किया गया. वहीं विधायक श्री कुमार ने बीडीओ बुसरा नावेद को बीस सूत्री के पदाधिकारी के लिए कार्यालय, उपस्कर, एक लिपिक एवं एक अनुसेवक की व्यवस्था करने का निर्देश दिया. मौके पर प्रमुख रजनीश कुमार, बीडीओ बुसरा नावेद, सीओ सुनील कुमार, बीएसओ अजय कुमार सिंह, उपाध्यक्ष जितेंद्र साह, सदस्य राजकिशोर सिंह, कामेश्वर चौरसिया, गौरीशंकर साह, शशिभूषण कुमार वर्मा, रानी देवी, मुन्ना कुमार आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें