पीपराकोठी . थाना क्षेत्र के जीवधारा स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शाखा के पास से स्थानीय थाना की पुलिस ने बैंक में अवैध तरीके से दूसरे व्यक्तियों का खाता खुलवाने और अवैध तरीके से पैसा का लेनदेन करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस को चौकीदार द्वारा सूचना मिली कि अवैध तरीके से खाता खुलवाने आये एक व्यक्ति को बैंक कर्मियों के सहयोग से पकड़ा गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने बैंक पहुंच कर पकड़ाए केसरिया थाना क्षेत्र के बैशाखवा निवासी ध्रुव प्रसाद का पुत्र महेश प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया. जिसकी तलाशी व उसके फोर्ड कम्पनी के कार से एक मोबाईल, दो नेपाली सीम, करीब 50 लोगों के आधार कार्ड की छाया प्रति, पासबुक आदि को बरामद किया और उसे पूछताछ के लिए थाना लायी. जिससे पूछताछ के क्रम में उसने एक अन्य कल्याणपुर थाना क्षेत्र के ध्रुव पकड़ी निवासी मंगल राय का पुत्र मनोज यादव के नाम का खुलासा किया. जिसे पुलिस ने उसे भी उसके घर से पकड़ा. पुअनि मनीष कुमार के आवेदन पर विभिन्न धाराओं के साथ आईटी एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है. पुष्टि थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने की है.
संबंधित खबर
और खबरें