Motihari: हथियार के साथ दो गिरफ्तार,एक लोडेड पिस्टल व दो कारतूस जब्त

जयसिंहपुर चिउटही में बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए साजिश रच रहे दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

By HIMANSHU KUMAR | June 19, 2025 6:00 PM
an image

Motihari: तुरकौलिया. थाना क्षेत्र के जयसिंहपुर चिउटही में बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए साजिश रच रहे दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. अपराधियों के निशानदेही पर एक लोडेड देशी पिस्टल और दो कारतूस बरामद हुआ है. पकड़े गए अपराधियों में बिजुलपुर जिरात का 19 वर्षीय हिमांशु कुमार और जयसिंहपुर चिउटही का 20 वर्षीय रजनीश कुमार है. बताया जाता है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि जयसिंहपुर चिउतही में दो युवक अपने पास देशी पिस्टल रखे है. किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की साजिश रच रहे हैं. पुलिस छापेमारी के लिए रजनीश कुमार के घर पर पहूंची. पुलिस को देखते ही दो युवक भागने लगे, जिन्हें खदेड़कर पकड़ा गया. पूछताछ के दौरान हिमांशु ने बताया कि वह रजनीश के साथ मिलकर हथियार उसके दादा के रूम के छज्जे पर रखा हुआ है, जहां से हथियार और जिंदा कारतूस बरामद हुआ. बरामद हथियार पर मेड इन यूएसए ऑटो पिस्टल लिखा हुआ था. अनलोड करने पर उसमें दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ. दोनों ने बताया कि वे बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए हथियार रखे थे. छापेमारी टीम में एसडीओपी शिवम धाकड़, थानाध्यक्ष सुनील कुमार, अपर थानाध्यक्ष रविरंजन कुमार, एसआई वीणा देवी समेत पुलिस बल मौजूद थे. थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version