Motihari:मोतिहारी.छतौनी थाने के बरियारपुर हवाई अड्डा चौक के पास अपराधियों ने मारपीट कर कपड़ा के थोक व्यवसायी से एक लाख रुपये लूट लिया. घटना गुरुवार शाम की बतायी जा रही है. व्यवसायी ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने इलाके की नाकेबंदी कर दो अपराधियों को बाइक व लूट के 50 हजार कैश के साथ गिरफ्तार कर लिया. एक अपराधी 50 हजार कैश लेकर भाग निकला. गिरफ्तार अपराधियों में मुजफ्फरपुर सदर थाने के नंदपुरी का मनोज गुप्ता व कोटवा कौवाहा का रतन कुमार कुशवाहा शामिल हैं. थानाध्यक्ष अमरजीत कुमार ने बताया कि फरार तीसरा अपराधी भी कोटवा का रहने वाला है. उसकी पहचान कर ली गयी है. गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. बताया जाता है कि मुजफ्फरपुर के कपड़ा व्यवसायी अभिषेक कुमार एक लाख कैश लेकर कपड़ा खरीदने मोतिहारी आये थे. हवाई अड्डा चौक के पास बाइक सवार बदमाशों ने घेर लिया. मारपीट कर उससे कैश लूट फरार हो गये. मुजफ्फरपुर के मनोज गुप्ता से अभिषेक की दो दिन पहले ही जान-पहचान हुई थी. उसने अभिषेक को बताया था कि मोतिहारी में कपड़ा सस्ता मिल रहा है. अभिषेक ने मुजफ्फरपुर से निकलने के पहले मनोज को बताया कि वह बस पकड़ कपड़ा खरीदने जा रहा है. इस बीच कोटवा के दो बदमाशों को मनोज ने फोन कर दिया. तीनों हवाई अड्डा चौक के पास मंडराने लगे. अभिषेक जैसे ही हवाई अड्डा चौक के पास पहुंचा बदमाशों ने घेर उससे एक लाख कैश लूट लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि अभिषेक के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर दोनों बदमाशों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. उनके पास से बरामद बिना नंबर की बाइक चोरी की प्रतीत हो रही है. इंजन व चेचिस नंबर से गाड़ी का सत्यापन किया जा रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें