सदर अस्पताल के दो चिकित्सक को स्वास्थ्य मंत्री से मिला प्रशंसा पत्र

जिले के दो चिकित्सा-पदाधिकारी को ओपीडी में सर्वाधिक मरीजों के इलाज के लिए सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने प्रशंसा पत्र प्रदान किया.

By RANJEET THAKUR | May 25, 2025 11:17 PM
feature

मोतिहारी. जिले के दो चिकित्सा-पदाधिकारी को ओपीडी में सर्वाधिक मरीजों के इलाज के लिए सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने प्रशंसा पत्र प्रदान किया. यह प्रशंसा पत्र अप्रैल 2025 में वाह्य रोगियों को सेवा प्रदान करने के लिए सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ. नीरज कुमार एवं डॉ. शत्रुधन कुमार को दिया गया है. जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ रविभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि भव्या एप्प द्वारा इनका चयन हुआ है. इस तरह के प्रशंसा-पत्र मिलने से चिकित्सों का हौसला अफजाई होगा एवं वे चिकित्सा के दुनिया में अपनी भागीदारी को और अधिक सुनिश्चित करेंगे. जिसके फलस्वरूप लोगों को अधिक स्वास्थ्य सुविधा मिलने में कठिनाई नहीं होगी. सिविल सर्जन ने बताया कि भव्या बिहार सरकार द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं में डिजिटल कामकाज को बढ़ावा देने के लिए बनाया गया है. ये एक सॉफ्टवेयर एप्प है, जिसका पूरा नाम बिहार हेल्थ एप्लीकेशन विजनरी योजना फॉर ऑल है. इसे राज्य सरकार ने अपने स्वास्थ्य सेवाओं में डिजिटल कामकाज को बढ़ावा देने के साथ एक ही प्लेटफॉर्म पर रोगियों का डेटा संग्रह करने के लिए लागू किया है. भव्या में पंजीकरण कराने के लिए रोगी को अपना आधार नंबर एवं इससे लिंक मोबाइल नंबर बताना होता है. इसके बाद उनका पंजीकरण पूरा हो जाता है. पंजीकरण के बाद, मरीज को 14 अंकों का आभा नंबर दिया जाता है. इस एप्प के माध्यम से मरीजों को बार-बार पर्ची कटवाने या लाने की जरूरत नहीं पड़ती है, जिससे इलाज की प्रक्रिया पेपरलेस हो जाती है. उन्होंने बताया की इस एप्प पर पंजीकरण के बाद जब चिकित्सक के देखने के बाद मरीज का सारा विवरण जैसे मरीज को क्या बीमारी है, उसे क्या-क्या दवा दी गयी, क्या जांच हुआ एवं उसका रिपोर्ट भी अपलोड किया जाता है. जिसे जब भी वो मरीज फिर से कभी इलाज के लिए आये तो उसके पिछले विवरण के लिए कोई पूछताछ नहीं करना पड़े.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version