Motihari: दो महिला पर्यवेक्षिका का हुआ स्थानांतरण

जिले के पकड़ीदयाल बाल विकास परियोजना में पदस्थापित दो महिला पर्यवेक्षिका का स्थानांतरण सुधा रानी और श्वतेा राज का घोड़ासहन कर दिया गया है.

By SAMANT KUMAR | May 5, 2025 6:29 PM
an image

Motihari: मोतिहारी. जिले के पकड़ीदयाल बाल विकास परियोजना में पदस्थापित दो महिला पर्यवेक्षिका का स्थानांतरण सुधा रानी और श्वतेा राज का घोड़ासहन कर दिया गया है. सेविका-सहायिका संघ के जिला उपसचिव किरण कुमारी ने स्थानांतरण के उपरांत विदाई समारोह का आयोजन करते हुए कहा कि इन दोनों का कार्यकलाप इस परियोजना में बेहतर था. दोनों का सभी सेविकाओं के साथ व्यवहार कुशल था और विभागीय कार्य के प्रति हमेशा जागरूक सेविका-सहायिका को रखती थी सहित अन्य बातें कहीं. संघ की तरफ से इन दोनों को अंग वस्त्र, कलम व डायरी देकर विदाई दिया गया. मौके पर सीडीपीओ अंजना कुमारी, एलएस शिल्पी कुमारी, अजय कुमार, अनुपमा मिश्रा, विभा देवी सहित अन्य शामिल थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version