Motihari:,तुरकौलिया. रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के बालगंगा में अपनी जमीन देखने गए दो भाइयों के साथ मारपीट की घटना हुई है. वहीं एक बाइक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया है. दोनों भाइयों को बचाने आए आधा दर्जन लोगों को भी मारा पीटा गया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. जख्मियों में मिथलेश तिवारी, उसका भाई सीआरपीएफ जवान कमलेश कुमार तिवारी, विनय तिवारी आदि है. मामले को लेकर मिथलेश तिवारी ने थाना में आवेदन देकर बाताया है कि बालगंगा में सात धूर जमीन देखने दोनों भाई गए थे. इसी दौरान आरोपित अपने साथ 50-60 व्यक्तियों के साथ हरवे हथियार के साथ पहुंचा. आते ही कहा कि इसी जमीन में मार कर गाड़ दो. साथ ही इनके पास जो भी सामान है उसे लूट लो. इतना सुनते ही सभी सीआरपीएफ भाई पर टूट पड़े. फरसा के वार से उनका भाई बुरी तरह जख्मी हो गए. वहीं उसके पॉकेट से दस हजार रुपए निकाल लिया. बचाने आए बिनोद कुमार, संतोष कुमार, संजय तिवारी, रंजन कुमार, विनय तिवारी, मीना देवी आदि पर ईंट पत्थर से हमला किया गया. विनोद कुमार के पॉकेट से 12 हजार और दो लाख की सोने की चैन छीन लिया गया. शोर मचाने पर लोग आए तो उनकी जान बची. थानाध्यक्ष विकास कुमार पासवान ने बताया कि मामले में तीन लोगों को हिरासत में रखा गया है. आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
संबंधित खबर
और खबरें