Motihari: चोरी हुई बाइक के साथ नेपाल के दो बदमाश गिरफ्तार

सीमावर्ती झरौखर थाने की पुलिस ने झरौखर चौक के पास वाहन जांच अभियान में चोरी की बाइक के साथ दो शातिर नेपाली बाइक चोर को गिरफ्तार किया है.

By AMRESH KUMAR | April 26, 2025 4:33 PM
an image

Motihari: घोड़ासहन . सीमावर्ती झरौखर थाने की पुलिस ने झरौखर चौक के पास वाहन जांच अभियान में चोरी की बाइक के साथ दो शातिर नेपाली बाइक चोर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बाइक चोर सीमापार नेपाल के रौतहट जिला के कोपवा थाना क्षेत्र के पिपरिया परोहा गांव निवासी राजन कुमार एवं दीपेश राय है. पुलिस की पूछताछ में दोनों ने बताया कि उन्होंने नेपाल के किसी युवक से यह बाइक खरीदी थी. थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने बताया कि उक्त चौक पर वाहन चेकिंग किया जा रहा था तभी घोड़ासहन की ओर से एक लाल रंग की अपाची बाइक जिसका नंबर बीआर06 बीटी 5674 को रोका इसी बीच बाइक चोर भागने की कोशिश करने लगे तभी पुलिस ने दोनों को बाइक के साथ दबोच लिया.बाइक का सत्यापन करने पर उक्त बाइक चोरी की निकली. उक्त बाइक मझौली धर्मदास गांव निवासी अजमत अंसारी की बताई जाती है जिसे चोरों ने मुजफ्फरपुर के मनियारी थाना क्षेत्र से चोरी कर लिया गया था.मामले में बाइक मालिक द्वारा 19 फरवरी 2025 मनियारी थाना में बाइक चोरी से संबंधित कांड अंकित किया गया था.थानाध्यक्ष ने बताया कि मनियारी थाना से संपर्क स्थापित किया जा रहा है.इधर पुलिस गिरफ्तार दोनों के नेटवर्क को खंगालने में गंभीरता से जुटी है.छापेमारी टीम में पुअनि दीपक कुमार एवं पुलिस बल शामिल थी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version