Motihari:चकिया. थाना क्षेत्र में बीती रात अलग-अलग सड़क दुघर्टना में दो लोगों की मौत हो गई. पहली घटना शीतलपुर स्थित मेला बाजार के पास की है, जहां शनिवार रात्रि साढ़े नौ बजे के करीब अज्ञात वाहन की चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौत हो गई, जिसकी पहचान शीतलपुर निवासी उमेश दास (38) पिता विशाल दास के रूप में हुई है. घटना के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. दूसरी घटना कोयलाबेलवा बाजार की है .जब वार्ड नंबर 10 बंगरा टोला निवासी रामनाथ महतो (19) पिता हरेश महतो अपनी स्पलेंडर बाइक से अपने घर जा रहा था.इसी दौरान कोयलाबेलवा त्रिमुहान पर सामने से आ रही बुलेट बाइक से जोरदार भिड़ंत हो गई. घटना रात्रि लगभग दस बजे के आसपास की बताई जाती है. घटना में रामनाथ महतो गंभीर रूप से घायल हो गया. इलाज के लिए ले जाते हुए उसकी रास्ते में मौत हो गई. मृतक का विवाह दो वर्ष पूर्व ही हुआ था और उसे एक बच्चा भी हैं.बताया जाता है कि मृतक की पत्नी गर्भवती हैं. युवक के मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक की पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.घटना के बाद बुलेट सवार फरार हो गया.पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
संबंधित खबर
और खबरें