Motihari: रघुनाथपुर में पोखर में डूबने से दो सगे भाई-बहन की मौत

रघुनाथपुर गांव में बुधवार दोपहर पोखर में डूबने से दो मासूम भाई-बहन की मौत हो गई.

By HIMANSHU KUMAR | July 16, 2025 6:32 PM
an image

Motihari: केसरिया. स्थानीय थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव में बुधवार दोपहर पोखर में डूबने से दो मासूम भाई-बहन की मौत हो गई. घटना रघुनाथपुर पंचायत के वार्ड नंबर आठ स्थित की है. मृतकों की पहचान गांव के राकेश राय के पांच वर्षीय पुत्र आलोक कुमार और चार वर्षीय पुत्री अन्या कुमारी के रूप में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार दोनों बच्चे घर के सामने पोखर के पास खेल रहे थे. खेलते-खेलते गहरे पानी में चले गये, जहां डूबने से दोनों भाई-बहन की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक तीन भाई-बहन थे. एक सबसे छोटा भाई करीब एक साल का है. घटना की जानकारी मिलते ही केसरिया पुलिस मौके पर पहुंच ग्रामीणों की मदद से दोनों शव को पोखर से बाहर निकाला गया. घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया. थानाध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी की जा रही है. इधर घटना के बाद गांव सन्नाटा पसरा हुआ है,सभी लोगों के जुबान पर बच्चे की मौत का चर्चा है. ग्रामीणों ने बताया की गांव में गमगीन महौल है.

दरवाजे पर शव रख कर पिता का पटना से आने का कर रहे थे इंतजार

राकेश राय गांव में मजदूरी करते हैं. बुधवार को किसी काम से पटना गए थे. घटना की जानकारी मिलते ही घर के लिए रवाना हो गए. परिजन दोनों शवों को दरवाजे पर रखकर पिता का इंतजार कर रहे थे. इस घटना के बाद घर में कोहराम मच गया. मां और अन्य परिजन रो-रोकर बेहाल थे. कल्याणपुर सीओ रणधीर प्रसाद ने बताया कि कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद मृतकों के आश्रितों को चार-चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी.
संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version