Motihari: छापेमारी कर 233 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

शराब कारोबारी के विरुद्ध विशेष छापेमारी अभियान में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर मंगलवार की सुबह करीब 10 बजे मानिकपुर पंचायत के सरेया गांव से भारी मात्रा में 233 लीटर अंग्रेजी शराब को बरामद किया है.

By AJIT KUMAR SINGH | August 5, 2025 6:38 PM
an image

Motihari: हरसिद्धि. स्थानीय पुलिस ने शराब कारोबारी के विरुद्ध विशेष छापेमारी अभियान में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर मंगलवार की सुबह करीब 10 बजे मानिकपुर पंचायत के सरेया गांव से भारी मात्रा में 233 लीटर अंग्रेजी शराब को बरामद किया है. यह बरामदगी सरेया गांव निवासी सूरज दास के पुत्र अमित कुमार व बृजेश कुमार के घर से हुई है. थानाध्यक्ष सर्वेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि बरामद शराब में फ्रूटी ऑफिसर चॉइस 970 पीस 174.96 लीटर, बियर 500 एम एल 56 पीस 28 लीटर तथा रॉयल स्टैग 750 एमएल 41 पीस 30.75 लीटर है. उन्होंने बताया कि इस छापेमारी अभियान में शराब के साथ दो कारोबारी को भी गिरफ्तार किया गया है जो सरेया गांव निवासी सूरज दास के पुत्र ब्रजेश कुमार एवं अमित कुमार हैं. दोनों शराब कारोबारी सहोदर भाई हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब को जब्त कर तथा दोनों कारोबारी को गिरफ्तार कर थाना पर लाया गया है. दोनों से पूछताछ की जा रही है. बुधवार को दोनों कारोबारी को जेल भेजा जाएगा. थानाध्यक्ष ने बताया कि छापेमारी दल में हरसिद्धि थाना की पुलिस में थानाध्यक्ष सहित एसआई राजीव रंजन कुमार, एसआई अविनाश कुमार, एसआई संतोषी कुमारी, एसआई सीमा कुमारी, एसआई शिखा सिंह, एएलटीएफ टीम 2 के पप्पू पासवान तथा एएलटीएफ अरेराज की टीम शामिल थी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version