Motihari: रेलवे के 26 पेंडोल क्लिप के साथ दो छात्र गिरफ्तार, तीन फरार
भारत-नेपाल सीमावर्ती रक्सौल-दरभंगा रेलखंड के कुंडवा चैनपुर व गुरहनवा स्टेशन के बीच एलसी गेट नंबर 6 एवं 7 के मध्य रेल ट्रैक से निकाले गए 26 पेंड्रोल क्लिप के साथ दो को रेलकर्मियों ने पकड़ा है.
By SATENDRA PRASAD SAT | April 25, 2025 10:00 PM
Motihari: सिकरहना.भारत-नेपाल सीमावर्ती रक्सौल-दरभंगा रेलखंड के कुंडवा चैनपुर व गुरहनवा स्टेशन के बीच एलसी गेट नंबर 6 एवं 7 के मध्य रेल ट्रैक से निकाले गए 26 पेंड्रोल क्लिप के साथ दो को रेलकर्मियों ने पकड़ा है. तीन भागने में सफल रहे. की मैन की सूचना पर घोड़ासहन पोस्ट से पहुंची आरपीएफ की टीम दोनों किशोरों को लेकर लौट गयी. वरीय अधिकारी उनसे पूछताछ कर रहे हैं.
पेंड्रोल क्लिप खोलने से हो सकती थी बड़ी दुर्घटना
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि अगर ट्रैक से लगातार पेंड्रोल क्लिप खोली गयी, तो बहुत बड़ी दुर्घटना हो सकती थी. गनीमत रही कि पेंड्रोल क्लिप गैप कर निकाली गयी थी. पकड़े गये किशोरों ने बताया कि वे लोग कुंडवाचैनपुर स्टेशन से ट्रैक के रास्ते आ रहे थे, तो पेंड्रोल क्लिप खुली हुई थी. उसको उठा लिए थे. आरपीएफ के एएसआई सुधीर कुमार ने बताया कि दोनों को हिरासत में लिया गया है. नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. रेल पथ निरीक्षक केशव कुमार ने बताया कि गेट नंबर 6 एवं 7 के मध्य कुछ दिनों से पेंड्रोल क्लिप गायब होने की घटनाएं हो रही थीं. इस पर निगरानी बढ़ाई गई, तो दोनों पकड़े गए हैं. दोनों को आरपीएफ के हवाले कर दिया गया है.
क्या है पेंड्रोल क्लिप
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .