Motihari: अनियंत्रित कार ने ट्रक में मारी टक्कर, दो घायल

स्टेट हाइवे 74 पथ पर हुसैनी ढाठ के समीप बुधवार अहले सुबह एक तेज रफ्तार कार ने आगे चल रही ट्रक में पीछे से टक्कर मार दिया, जिससे कार में सवार दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए.

By HIMANSHU KUMAR | June 18, 2025 4:59 PM
an image

Motihari: डुमरियाघाट. स्टेट हाइवे 74 पथ पर हुसैनी ढाठ के समीप बुधवार अहले सुबह एक तेज रफ्तार कार ने आगे चल रही ट्रक में पीछे से टक्कर मार दिया, जिससे कार में सवार दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में संग्रामपुर थाना के सबलपुर गांव निवासी राजन कुमार (29) व संगीता देवी (34) शामिल है. रिश्ते में दोनों देवर-भाभी है. मिली जानकारी के अनुसार देवर राजन कुमार अपनी भाभी संगीता देवी को डॉक्टर से दिखाने के लिए अहले सुबह कार से पटना एमएस जा रहा था. इसी दौरान हुसैनी ढाठ के समीप अनियंत्रित हो आगे चल रही ट्रक में पीछे से टक्कर मार दिया. टक्कर इतना जबरदस्त था कि कार का अगला हिस्सा ट्रक में फंस गया और उसकी परखच्चा उड़ गयी. वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से दोनों घायलों को काफी मशक्कत के बाद कार से बाहर निकाल उन्हें बेहतर इलाज के लिए मोतिहारी भेज दिया. प्रभारी थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि कार एवं ट्रक को जब्त कर आगे की कार्यवाही की जा रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version