Motihari: मोतिहारी. मुफस्सिल थाना अंतर्गत डीएवी मोड़ के पास बुधवार को मुजफ्फरपुर की तरफ से आ रही बेकाबू वाहन ने एक महिला को कूचल दिया. उसकी मौत घटना स्थल पर हो गयी. मृतका नजरून नेशा (50) छौड़ादानो के पुरूषोत्तमपुर वार्ड सात के रहने वाले मो इरशाद की पत्नी थी. घटना शुक्रवार सुबह की बतायी जा रही है. सूचना मिलते ही मृतका के परिजन व रिश्तेदारों ने घटना स्थल पर पहुंच स्थानीय लोगों के साथ मिल एनएच 28 को जाम कर दिया. परिजनों की मांग थी कि ठोकर मारने वाले वाहन की जब्ती व चालक की गिरफ्तारी नहीं होगी, तबतक न तो शव का पोस्टमार्टम होगा, न ही जाम समाप्ता होगा. करीब तीन घंटे तक एनएच पर परिचालन ठप रहा. छोटी-बड़ी गाड़िया के साथ स्कूली बस भी जाम मे फंसी रही. तीन किलोमीटर तक लम्बा जाम लगा रहा. उमस भरी गर्मी व तेज धूप के बीच राहगीर व स्कूली बच्चे जाम में बिलबिलाते रहे. सदर 2 डीएसपी जितेश कुमार पाण्डेय, मुफस्सिल थानाध्यक्ष रविरंजन कुमार, अपर थानाध्यक्ष शशिभूषण सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. मृतक के परिजनों को उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया, उसके बाद सड़क से जाम समाप्त हुआ. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया. सदर 2 डीएसपी जितेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि परिजनों ने आवेदन नहीं दिया है. आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. उन्होंने कहा कि ठोकर मारने वाले वाहन की पहचान की जा रही है. एनएच पर लगे सभी सीसीटीवी फुटेज को खंगालने का निर्देश दिया गया है. ससुराल से पत्नी का इलाज कराने शहर आ रहा था इरशाद छौड़ादानो पुरुषोत्तमपुर का रहने वाला मो इरशाद अपने ससुराल कोटवा से पत्नी को लेकर शहर आ रहा था. उसकी पत्नी नजरून नेशा की तबीयत खराब थी. इलाज कराने के लिए वह नजरून को बाइक से लेकर शहर आ रहा था. वह जैसे ही एनएच 28 पर चढा ही था कि पीछे से आ रही तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक में ठोकर मार दी. नजरून की मौत घटना स्थल पर हो गयी, जबकि इरशाद गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया.
संबंधित खबर
और खबरें