फिलीपींस की चार्लीन को भाया बिहारी दूल्हा, परिवार के साथ शादी करने पहुंची मोतीहारी, पढ़िए रोचक कहानी

Unique Love Story: फिलीपींस की चार्लीन और बिहार के मोतिहारी के अमृत श्रीवास्तव की शादी ने साबित किया है कि प्यार सीमाओं और दूरियों से परे होता है. चार्लीन ने बिहार पहुंच हिन्दू रीति रिवाजों से शादी रचाया है.

By Abhinandan Pandey | February 8, 2025 8:53 AM
an image

Unique Love Story: फिलीपींस की चार्लीन और बिहार के मोतिहारी के अमृत श्रीवास्तव की शादी ने साबित किया है कि प्यार सीमाओं और दूरियों से परे होता है. दोनों ने 3 साल तक दुबई में लिव इन में रहने के बाद शादी करने का फैसला किया. चार्लीन अपने परिवार के साथ 4 फरवरी को मोतिहारी पहुंचीं और हिंदू रीति-रिवाजों के साथ विवाह संपन्न हुआ. यह शादी दो अलग-अलग संस्कृतियों के मिलन का उदाहरण बनकर सामने आई है.

पहली नजर में अमृत को चार्लीन से हुआ था प्यार

यह शादी दो अलग-अलग संस्कृतियों के मिलन का उदाहरण बनकर सामने आई है. जो दर्शाती है कि प्यार वाकई में सीमाओं और दूरियों से परे होता है. अमृत ने बताया कि पहली नजर में ही उन्हें चार्लीन से प्यार हो गया. लेकिन अपनी भावनाओं को व्यक्त करने में एक साल का समय लगा. विवाह समारोह में सभी तैयारियां चार्लीन की पसंद के अनुसार की गईं. दोनों परिवारों के सदस्यों और रिश्तेदारों ने इस अंतरराष्ट्रीय विवाह में उत्साह से भाग लिया. चार्लीन के पिता मैगनोलिया भी इस यादगार क्षण के साक्षी बने.

Also Read: शराब के नशे में धुत बिहार के हेडमास्टर का वीडियो देखिए, झूमते हुए पहुंचा स्कूल और कर दिया ये कांड

पूरे गांव में उत्साह का माहौल

इस शादी से पूरे गांव में उत्साह का माहौल है. पूरे रिश्तेदार और ग्रामीण इस शादी का लुफ्त उठाते नजर आ रहे थे. स्थानीय लोगों ने दुल्हन की खूब सराहना की. विवाह समारोह में सभी तैयारियां दुल्हन की पसंद से की गई थी. दोनों परिवारों के सदस्यों और रिश्तेदारों ने इस अंतरराष्ट्रीय विवाह में खूब एन्जॉय किए. चार्लीन के पिता मैगनोलिया भी इस यादगार शादी में भारत के ग्रामीण परिवेश के नागरिकों से मिलकर खुश नजर आए.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version