Motihari: मोतिहारी.शहर की ऐतिहासिक उर्दू लाइब्रेरी के रीडिंग रूम व कार्यालय का उद्घाटन रविवार की रात्रि में कर दिया गया. इसके साथ ही लाइब्रेरी अवाम के हवाले कर दी गयी. रीडिंग रूम हर दिन तीन शिफ्ट में खुलेगी. सुबह नौ बजे से लेकर एक बजे दिन तक महिलाओं के लिए,1.30 बजे से लेकर 5.30 बजे शाम तक लड़कों के लिए व शाम सात से लेकर नौ बजे रात तक सामान्य वर्ग के लोगों के लिए रीडिंग खोले जाएंगे और अध्ययन करने का बेहतरीन माहौल मिलेगा. उद्घाटन से पूर्व आयोजित आम सभा में सचिव अजमुद्दीन हाशमी ने इसकी जानकारी दी. कहा कि आधुनिक संसाधनों से लैस यह लाइब्रेरी पढ़ाई लिखाई के साथ अन्य सामाजिक व साहित्यिक गतिविधियों का मुख्य केन्द्र बनेगा.लाइब्ररी से जुड़ी प्रमुख एजेंडों की जानकारी दी और कहा कि लाइब्रेरी की बेहतरी के लिए हर स्तर से प्रयास किये जा रहे हैं. सभा की अध्यक्षता अध्यक्ष सबाब रजा ने की और आगामी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी. कहा कि सबों के सहयोग से यह लाइब्रेरी अपने पूराने वजूद में वापस आयेगी.इस अवसर पर वरिष्ठ सर्जन डॉ. तबरेज अजीज,उस्ताद शायर डॉ.तफजील अहमद,डॉ. परवेज अजीज,डॉ.अली अख्तर, डॉ.के आलम,डॉ. अब्दुल खबीर,तनवीर खान,सैयदर साजिद हुसैन,खुर्शीद आलम,अमन कुमार राज,अनिरूद्ध लोहिया,अरविन्द कुमार अधिवक्ता,निखिल किशोर,शकील हाशमी,निखिल किशोर,आनंद कुमार ज्योति समेत बड़े संख्या में कार्यकारिणी समिति व लाइब्रेरी के सदस्य मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें