डाक्टर के नहीं रहने का मुद्दा बनाकर अस्पताल में तोड़फोड़, एसआइ चोटिल

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सुभान का शव पहुंचने के बाद अस्पताल में डाक्टर नहीं होने का आरोप लगाकर कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा तोड़फोड़ शुरू कर दिया गया.

By SHASHI CHANDRA TIWARY | June 13, 2025 6:21 PM
an image

मधुबन. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सुभान का शव पहुंचने के बाद अस्पताल में डाक्टर नहीं होने का आरोप लगाकर कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा तोड़फोड़ शुरू कर दिया गया. इस दौरान अस्पताल के शीशे फोड़ दिया गया. पकड़ीदयाल एएसपी मोहिबुल्लाह अंसारी,सर्किल इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंहा, थानाध्यक्ष संजीव मौआर,एसआई दिनेश कुमार सिंह समेत कई पदाधिकारियों के द्वारा समझाने का प्रयास किया गया.इस दौरान उपद्रव में शामिल कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा पुलिस पर हमला किया गया. जिसमें एसआइ दिनेश कुमार सिंह को चोट आयी.उपद्रवियों का समूह अस्पताल से निकलकर मलंग पर स्थित दुकानों में तोड़फोड़ व आगजनी करने का प्रयास किया.पुलिस के अधिकारियों के सूझबूझ व हल्का बल प्रयोग के बाद उपद्रवी भाग निकले. जिन्हें पुलिस के द्वारा चिंहित किया जा रहा है. डा.इंद्रजीत कुमार ने बताया कि अस्पताल में डा.धर्मप्रकाश गुप्ता,जीएनएम चंद्रप्रभा व एएनएम अनुपमा कुमारी की ड्यूटी थी. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा कि अस्पताल में डेड बाडी आयी थी. उसका इलाज कैसे किया जाता. तोड़फोड़ में घायल दो व्यक्तियों का इलाज किया गया.जिस पुलिस पदाधिकारी को चोट लगी थी. उनका भी प्राथमिक उपचार किया गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version