Motihari : मोतिहारी. आगमी 20 जून को पटना वाया बापूधाम मोतिहारी, मुजफ्फरपुर होते गोरखपुर के लिए वंदे भारत चलेगी. जिसका उद्घाटन पीएम नरेंद्र मोदी के द्वारा किये जाने की संभावना है. इसको लेकर रेल खंड के बापूधाम मोतिहारी स्टेशन सहित जगह-जगह ठहराव वाले स्टेशनों पर वंदे भारत ट्रेन का वेलकम होगा. इसको लेकर रेलवे महकमा तैयारी में जुटा है. मोतिहारी में वेलकम कार्यक्रम में सांसद राधामोहन सिंह व अन्य जनप्रतिनिधि सहित रेल मंडल समस्तीपुर के अधिकारी शामिल होंगे. कार्यक्रम दिन में करीब डेढ़ बजे के आसपास आयोजित होगी. इस कार्यक्रम के दरम्यान ही वंदे भारत एक्सप्रेस का आगमन होगा. रेलवे जोन हाजीपुर के जन संपर्क पदाधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि गोरखपुर-पटना के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के परिचालन को लेकर अधिसूचना जारी की गयी है. कहा कि रेलवे बोर्ड से ट्रेन के परिचालन को लेकर टाइम टेबल अभी जारी नहीं किया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें