Motihari: सब्जी उत्पादक किसानों को हरसंभव मदद की जायेगी

जिला पौधा संरक्षण पदाधिकारी सुशील कुमार सिंह सोमवार को प्रखंड क्षेत्र के सब्जी उत्पादक किसानों से मुलाकात की.

By SHASHI CHANDRA TIWARY | August 4, 2025 5:49 PM
an image

Motihari: मधुबन. जिला पौधा संरक्षण पदाधिकारी सुशील कुमार सिंह सोमवार को प्रखंड क्षेत्र के सब्जी उत्पादक किसानों से मुलाकात की.इस दौरान सवंगिया, कोइलहरा, रूपनी, भेलवा आदि पंचायतों में पहुंचकर सब्जी उत्पादक किसानों से मुलाकात की.किसानों से सब्जी उत्पादन के तौर तरीकों से अवगत होकर उन्हें कई महत्वपूर्ण सुझाव दिया.सवंगिया पंचायत में गगनदेव प्रसाद व हिमांशु कुशवाहा के द्वारा बृहत स्तर पर की गयी पपीते की खेती को देखकर पपीते के पौधे के देखभाल व गुणवत्तापूर्ण उत्पादन के लिये सुझाव दिया.किसानों से उनकी समस्याओं से अवगत हुए.जिला पौधा संरक्षण पदाधिकारी सुशील कुमार ने मधुबन प्राथमिक सब्जी उत्पादक समिति के अध्यक्ष गणेश भगत को इलाके प्रमुख सब्जी उत्पादक किसानों का एक वाट्सऐप ग्रुप बनाकर जोड़ने का सुझाव दिया.ग्रुप के माध्यम से किसान अपनी समस्याओं को शेयर करेंगे.समस्या का समाधान तत्काल ग्रुप के माध्यम से कर दिया जायेगा.इसके अतिरिक्त जिला पौधा संरक्षण पदाधिकारी के द्वारा सरकार द्वारा अनुदानित दर उपलब्ध कराये गये कृषि यंत्रों का भौतिक सत्यापन किया गया.मौके पर किसान सलाहकार भाग्यनारायण शर्मा, सब्जी सोसाइटी के अध्यक्ष गणेश भगत, हिमांशु कुशवाहा, गगनदेव प्रसाद,रंजीत कुमार आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version